अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अली खान पर ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी और सांप्रदायिक विद्वेष को बढ़ावा देने का आरोप है। पुलिस ने दिल्ली से अली खान को गिरफ्तार किया था। उधर, सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई करने पर सहमत हो गया। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है। हरियाणा के सोनीपत जिले के राई थाने में अली खान के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हैं। एक केस हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया और दूसरा जठेरी गांव के सरपंच योगेश जठेरी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। एक बयान में अली खान ने कहा था कि उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया है।
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जब उसने पूछा गया कि अली खान की पोस्ट में आपको क्या आपत्तिजनक लगा तो उन्होंने कहा कि उनकी इंस्टा स्टोरी के मायने निकाल करके आप देखें। क्या अंग्रेजी में लिखे हुए का हिंदी में मायने बदल जाता है। क्या एक महिला का अपमान हिंदी में बोलने से अलग होता जा है और अंग्रेजी में बोलने से अलग हो जाता है? हरियाणा के दायरे में आने वाले किसी ने अगर बेटी का अपमान किया तो मैं एक्शन लूंगी।
यह भी पढ़ें: नहीं रुकेगा संभल की जामा मस्जिद का सर्वे, इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला
उन्होंने आगे कहा कि एक महिला और चेयरपर्सन होने के नाते मैं अपने देश की बेटी का अपमान नहीं सहूंगी। मैं अपने दायित्व और फर्ज को पूरी तरह से समझती हूं और मैं उसे निभाऊंगी। बॉर्डर से चंद किलोमीटर दूर बैठकर यह व्यक्ति ऑपरेशन सिंदूर के वक्त यह फ्रेम कर रहा है।
पाकिस्तान में फंडिंग का लगाया आरोप
भाटिया ने आरोप लगाया कि उन्होंने (अली खान) पहले भी इस तरह की बात कही हैं। मैंने यह भी पढ़ा कि इनके परिवार का कोई सदस्य पाकिस्तान में किसी पार्टी पार्टी को फंडिंग भी करते हैं। इससे सोच का पता लगता है। एक तरफ फंडिंग, एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर और एक तरफ बेटी को ऐसा बोलना। उन्होंने कहा कि राजा बाबू आप अपने घर में होंगे। हम इसको नहीं मानते।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन से पहले PAK को नहीं दी जानकारी, राहुल गांधी के आरोप पर बोला MEA
छात्रों के प्रदर्शन का किया जिक्र
रेणु भाटिया ने आगे कहा कि एक बार यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें भी अली खान शामिल मिले। जब मैंने कुलपति, रजिस्ट्रार और यूनिवर्सिटी के एक सदस्य से पूछा कि ऐसा क्यों किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर भाटिया ने कहा कि किसी को भी, चाहे वे किसी भी पार्टी से हो, किसी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। वीडियो में उन्होंने क्या-क्या बोला है, आप खुद ही देख लीजिए।