logo

ट्रेंडिंग:

PAK के अधिकारियों से कैसे थे ज्योति के रिश्ते? खुुद खोल दी पोल

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति के पाकिस्तानी अधिकारियों से कैसे रिश्ते थे? इसका खुलासा उसने अपने एक व्लॉग वीडियो में खुद ही किया है।

Jyoti with Danish's wife.

दानिश की पत्नी के साथ ज्योति। Photo Credit: Travel with JO

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पिछले साल नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास में आयोजित इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था। एक साल पहले उसने अपने चैनल पर एक वीडियो भी साझा किया। वीडियो में ज्योति खुद बताती है कि उसे इफ्तार पार्टी का विशेष निमंत्रण मिला है। पार्टी का आयोजन पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर 28 मार्च को किया गया था। 

 

ज्योति निमंत्रण का स्क्रीनशॉट साझा करती है। उसे यह निमंत्रण साद अहमद वराइच ने भेजा था। इसमें 28 मार्च 2024 की तारीख लिखी है। पाकिस्तान दूतावास में घुसते ही ज्योति तारीफों के पुल बांधना शुरू करती है। पाकिस्तान दूतावास की इमारत को देखकर ज्योति कहती है कि कितना सुंदर लग रहा है। इसके बाद इसकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से होती है। 

दानिश की तारीफ करती है ज्योति

पंजाबी भाषा में ज्योति पूछती है कि दानिश जी आपके क्या हाल हैं? जवाब में दानिश कहता है कि साथ ही साथ वीडियो बन रहा है। ज्योति आगे कहती है कि दानिश जी आपको देखकर मैं बहुत खुश हो गई हूं। इसके बाद वहां की व्यवस्था की जमकर तारीफ करती है। 

 

अन्य अधिकारियों से मुलाकात भी की 

ज्योति पाकिस्तान दूतावास के माहौल और व्यवस्था की जमकर तारीफ करती है और कहती है कि मैं इसे देखकर बिल्कुल सम्मोहित हो गई हूं। पूरी तरह से सुपर डुपर उत्साहित हूं। पाकिस्तानी अधिकारी दानिश ज्योति का परिचय अन्य अधिकारियों से कराता है। वह बताता कि Travel with JO नाम से इनका यूट्यूब चैनल है और एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। 

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: गरजती तोपें, मिसाइलें, तबाही, सेना ने जारी किया वीडियो

दानिश ने अपनी पत्नी से मिलवाया

वीडियो में आगे दानिश ज्योति की मुलाकात अपनी पत्नी से कराता है और यह बताता कि भारत के गणतंत्र दिवस की तरह ही पाकिस्तान का राष्ट्रीय दिवस होता है। इस दौरान ज्योति ग्रैंड वेलकम की तारीफ करती है तो दानिश कहता है कि पाकिस्तानी तो ऐसे ही होते हैं। ज्योति दानिश और उसकी पत्नी को हरियाणा आने का न्योता भी देती है और कहती है कि हमारे गांव की खातिरदारी आपके यहां से मिलती-जुलती होगी।

वीडियो में रोते दिखी ज्योति

वीडियो में आगे एक बुजुर्ग महिला पाकिस्तान जाने का अपना अनुभव साझा करती है। तब ज्योति भी पाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर करती है। शायद मुझे इस बार पाकिस्तान का वीजा मिल जाए। इस दौरान उसके आंखों से आंसू तक बहने लगते हैं।

 

आगे उसकी मुलाकात पंजाब के दो अन्य यूट्यूबर से होती है। एक जालंधर तो दूसरा रोपड़ का रहने वाला है। उनसे भी ज्योति पाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर करती है। वीडियो में ज्योति पाकिस्तानी दूतावास की व्यवस्था दिखाती है और कहती है कि आज की दावत तो बड़ी स्पेशल है। 

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी दूतावास का वह अधिकारी, जिसके जाल में फंसीं यूट्यूबर ज्योति

 चीनी अधिकारियों से ज्योति ने क्या कहा?

पाकिस्तानी दूतावास में ज्योति चीन के अधिकारियों से भी मिलती है। वह कहती है कि मैं चीन जाना चाहती हूं। वह अधिकारियों से वीजा भी मांगती है। आगे वह कुछ अन्य लोगों से मिलती है और कहती है कि मैं इंडियन हूं। पाकिस्तान जाना चाहती हूं। यहां उसकी एक अन्य अधिकारी से मुलाकात होती है। वह कहती है कि इनके बिना एंट्री नहीं होती है। जब भी तीन चार बार आई हूं तो फोन जब्त करने के बाद एंट्री मिली है। 

 

अंत में वह इस्लामाबाद के रहने वाले लियाकत अली से भी मिलती है। उन्हें तलवार भी गिफ्ट देती है। वीडियो में खास बात यह है कि वह सबसे पाकिस्तान जाने की अपनी इच्छा जाहिर करती है और हर मौके पर दानिश की तारीफ करती है। 

जासूसी के आरोप में ज्योति गिरफ्तार

केंद्र सरकार ने दानिश को देश से बाहर निकाल दिया है। वहीं ज्योति को पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप है।  

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap