गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कौन हैं, जिनके ISI से रिश्ते बता रही BJP
बीजेपी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ के ISI से कनेक्शन के आरोप लगाए हैं।

गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ। (Photo Credit: X@GauravGogoiAsm)
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर गंभीर आरोप लगे हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एलिजाबेथ के पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने का दावा किया है। हिमंता ने 10 साल पहले भारत में पाकिस्तान के तत्कालीन उच्चायुक्त के साथ हुई बैठक पर सवाल उठाया।
हिमंता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, '2015 में भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा के लिए गौरव गोगोई और उनके स्टार्टअप पॉलिसी फॉर यूथ को आमंत्रित किया था। इसके बाद उनके स्टार्टअप ने द हिंदू में एक लेख लिखा, जिसमें बांग्लादेशी प्रवासियों से निपटने के तौर-तरीकों पर BSF की आलोचना की गई थी।'
हिमंता ने संसद में गौरव गोगोई की ओर से पूछे गए सवालों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ मीटिंग के बाद संसद में कोस्टल रडार सिस्टम के बारे में सवाल किए गए। दिलचस्प बात ये है कि ये सब एक ब्रिटिश नागरिक से उनकी शादी के बाद हुआ।'
In 2015, the Pakistani High Commissioner to India, Mr. Abdul Basit, invited a first-term Member of Parliament (MP) and his startup, Policy for Youth, to discuss India-Pakistan relations at the Pakistan High Commission in New Delhi. Notably, this MP was not a member of the…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 13, 2025
असम के सीएम हिमंता बिस्वा ने गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेश का पाकिस्तान से कनेक्शन जोड़ा। हिमंता ने लिखा, 'शादी से पहले उनकी पत्नी एक अमेरिकी सीनेटर के लिए काम करती थीं, जिनके पाकिस्तान से अच्छे संबंध थे। बाद में उन्होंने कुछ समय पाकिस्तान में भी बिताया। वहां वो एक ऐसे संगठन से जुड़ी थीं, जो ISI से जुड़ा था।'
Such a high-level interaction with the ambassador of an adversarial nation requires MEA approval and a post-meeting debriefing. Hope the Hon’ble MP complied with these requirements, as national security must always take precedence over politics. https://t.co/3UBePZc2cb pic.twitter.com/0CvvfSNruS
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 13, 2025
यह भी पढ़ें-- नई दिल्ली ही नहीं, 12 विधानसभा सीटों पर घटे वोटर, नतीजे चौंका देंगे
बीजेपी ने भी किया था दावा
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी एलिजाबेथ के पाकिस्तान और ISI से संबंध होने का दावा किया था। गौरव भाटिया ने कहा, 'बहुत परेशान करने वाले तथ्य सामने आए हैं कि गौरव गोगोई की पत्नी के पाकिस्तान और ISI से संबंध हैं। मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के तौकिर शेख के साथ संबंध हैं, जो पाकिस्तान योजना आयोग में सलाहकार हैं।'
बहुत गंभीर और परेशान करने वाले तथ्य सामने आए हैं कि विपक्ष के उप नेता, गौरव गोगोई उनकी पत्नी का पाकिस्तान और आईएसआई से संबंध है।
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) February 12, 2025
📌मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूँ कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोल्बर्न, तौकीर शेख के साथ संबंध रखती हैं जो पाकिस्तान योजना आयोग में सलाहकार हैं।… pic.twitter.com/vuqj8H572S
पर कौन हैं एलिजाबेथ कोलबर्न?
एलिजाबेथ कोलबर्न ब्रिटिश नागरिक हैं। उनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था। लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उन्होंने इंटरनेशनल पॉलिटिकल इकोनॉमी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। 2013 में गौरव गोगोई से उन्होंने शादी की थी।
शादी से पहले एलिजाबेथ क्लाइमेट एंड डेवलपमेंट नॉलेज नेटवर्क (CDKN) के साथ काम करती थीं। बीजेपी इसे लेकर ही उन पर निशाना साध रही है।
CDKN की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 'एलिजाबेथ मार्च 2011 में जुड़ी थीं। उन्होंने 2009 के EU क्लाइमेट चेंज पैकेज को लेकर यूरोपीय संसद के साथ भी काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने ओवरसीज डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (ODI) में रिसर्चर के तौर पर काम किया था। उन्हें अमेरिकी सीनेट, संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और साउथ अफ्रीका और तंजानिया में NGO के साथ काम करने का अनुभव भी है।'
CDKN क्या है?
CDKN की स्थापना 2010 में हुई थी। ये अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में एक्टिव है। इसकी वेबसाइट के मुताबिक, CDKN क्लाइमेट चेंज से सबसे ज्यादा प्रभावित लोगों की भलाई के लिए काम करता है।
यह भी पढ़ें- 18 में से 13 सीटें... BJP ने 'गांव वाली दिल्ली' में कैसे लगाई सेंध?
क्या है गौरव गोगोई और हिमंता में लड़ाई?
हिमंता बिस्वा सरमा पहले कांग्रेस में ही थे। हिमंता बिस्वा असम के पूर्व सीएम और गौरव के पिता तरूण गोगोई के करीबियों में से एक थे। जब हिमंता को लगा कि गौरव को उनके पिता के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जा रहा है तो उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में आ गए। सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में हिमंता ने लिखा था, 'असम में पूरी पार्टी एक ही चीज से ग्रसित है कि कैसे अपने बेटे या बेटी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए।'
कांग्रेस छोड़ने के बाद हिमंता और गौरव गोगोई के रिश्ते और बिगड़ गए। 2023 में गौरव गोगोई ने आरोप लगाया था कि सीएम सरमा ने अपनी पत्नी रिनिकी भुयान सरमा की एक मीडिया कंपनी के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत 10 करोड़ रुपये की ग्रांट की मंजूरी के लिए अपने प्रभावत का इस्तेमाल किया था। इसके बाद रिनीक ने गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap