logo

ट्रेंडिंग:

वाराणसी और 2014 से कनेक्शन वाली निधि तिवारी बनीं PM मोदी की निजी सचिव

IFS अधिकारी निधि तिवारी को अब प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री के कार्यालय में ही काम करती आ रही हैं।

ifs nidhi tiwari and pm narendra modi

IFS निधि तिवारी और पीएम नरेंद्र मोदी, Photo Credit: Khabargaon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने के लिए भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री का निजी सचिव यानी प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद तक काम कर रहीं निधि तिवारी का वाराणसी से भी कनेक्शन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से लेकर अब तक वाराणसी के ही सांसद हैं और निधि तिवारी भी 2014 में ही IFS अधिकारी बनी हैं। पिछले लगभग दो साल से निधि तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय में ही काम करती आ रही हैं और उनके कामकाज को देखते हुए ही अब उन्हें प्रधानमंत्री का निजी सचिव नियुक्त कर दिया गया है।

 

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, निधि तिवारी को 29 मार्च से तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

 

कौन हैं निधि तिवारी?

 

निधि तिवारी ने साल 2013 की UPSC परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी। साल 2014 की IFS अधिकारी हैं। वह नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर काम कर रही हैं। इससे पहले वह विदेश मंत्रालय के डिसआर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी भी रही थीं। विदेश मामलों में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है और वह अनुभव के मामले में भी काफी अच्छी अफसरों में गिनी जाती हैं।

 

यह भी पढ़ें- 'नाम में मोहम्मद, इसलिए', लॉरेंस की धमकी पर तारिक खान ने बताई पूरी बात

 

पूर्व में वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के साथ भी काम कर चुकी हैं। विदेश मामलों के अलावा वह परमाणु ऊर्जा औऱ सुरक्षा मामलों पर भी काम करती रही है। भारत की विदेश नीति में भी उनका अहम योगदान माना जाता है क्योंकि वह लंबे समय से इसी से जुड़े कामकाज देखती रही हैं। 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास करने से पहले भी वह अधिकारी ही थीं। तब वह असिस्टैंट कमिश्नर (कमर्शियल टैक्स) के तौर पर काम कर रही थीं।

प्राइवेट सेक्रेटरी का काम क्या है?

 

निजी सचिव का काम उस व्यक्ति के कामों का प्रबंधन होता है, जिसके साथ वह काम करते हैं। अब प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी पीएम मोदी की मीटिंग शेड्यूल करने से लेकर बैठकों में उनके जाने, सरकारी विभागों से संपर्क स्थापित करने और पीएम मोदी की ओर से किए जाने वाले हर संवाद का जरिया बनेगीं। निजी सचिव ही प्रधानमंत्री और ऐसे अन्य पदाधिकारियों के लिए उनके ऑफिस का काम संभालते हैं।

 

यह भी पढ़ें: अनबन, मंथन और बिहार, PM मोदी के नागपुर दौरे से क्या-क्या सधा?

 

प्रधानमंत्री के ईमेल, फोन, फैक्स मशीन जैसे अन्य संवाद के साधन भी निजी सचिव के ही कंट्रोल में रहते हैं। हर मुद्दे की सूचना प्रधानमंत्री को देना, मुद्दों के संबंध में तमाम मंत्रियों, अधिकारियों या अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करना और प्रधानमंत्री की यात्राओं के लिए जरूरी तैयार करने जैसा काम भी निजी सचिव के जिम्मे ही होती है। विदेश मामलों के उनके अनुभव को देखते हुए यह माना जा रहा है कि पीएम मोदी के विदेश दौरों की योजना बनाने, उनके लिए तैयारी करने, उनकी बैठकें तय करने जैसे काम भी निधि तिवारी ही बखूबी संभालेंगी।

 

यह भी पढ़ें: नागपुर तीर्थ, संघ अक्षय वट, RSS मुख्यालय में बोले PM नरेंद्र मोदी

 

प्रधानमंत्री कब, किससे मुलाकात करेंगे, इसके लिए अपॉइंटमेंट देने या कैंसल करने का काम भी निजी सचिव के ही जिम्मे होता है। यह काम प्रधानमंत्री की सलाह और उनके समय के मुताबिक किया जाता है। इसी तरह प्रधानमंत्री कब, किससे फोन पर बात करेंगे, किस बैठक में जाएंगे, उस बैठक में जाने से पहले तैयारी के लिए उन्हें क्या-क्या चाहिए, इसका हिसाब-किताब रखना, प्रधानमंत्री के लिए जरूरी फाइलों को ट्रैक करने जैसे काम भी निजी सचिव को ही करने होते हैं। इतने सारे काम की वजह से कई बार ऐसा भी होता है कि प्रधानमंत्री के पास एक से ज्यादा प्राइवेट सेक्रेटरी भी होते हैं। साल 2023 के सितंबर महीने में दो प्राइवेट सेक्रेटरी विवेक कुमार और हार्दिक शाह काम कर रहे थे।

 

PM ऑफिस को समझिए

 

किसी भी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के साथ कई तरह के अधिकारी काम करते हैं। 30 सितंबर 2023 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में उनके प्रमुख सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, दो सलाहकार, 4 अडिशनल सेक्रेटरी, 3 जॉइंट सेक्रेटरी, 2 प्राइवेट सेक्रेटी, 4 ओएसडी, 7 डायरेक्टर, 7 डिप्टी सेक्रेटरी, 3 कम्युनिकेशन ऑफिसर, 4 सीनियर एग्जीक्यूटिव, 15 अंडर सेक्रेटरी और दर्जनों अन्य अधिकारी काम कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: 38 जिले, 157 मेडिकल कॉलेज, बिहार पर इस दावे का सच क्या है?

 

सितंबर 2023 में दी गई सैलरी की लिस्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय में कुल 306 लोग काम कर रहे थे जिसमें कुक, मल्टी टास्किंग स्टाफ, क्लर्क, कार ड्राइवर, स्टेनोग्राफर, ट्रांसलेशन अफसर और कई अन्य पदों के लोग शामिल हैं।

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap