logo

ट्रेंडिंग:

पीएम मोदी का पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट करने वाले लेक्स फ्रिडमैन कौन?

अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन घंटे तक लंबी बातचीत की। बता दें कि यह पीएम मोदी का पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट था।

Lex Fridmen podcast with pm modi

लेक्स फ्रिडमैन और पीएम मोदी, Photo Credit: X/@lexfridman

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार यानी 16 मार्च को 3 घंटे का लंबा पॉडकास्ट रिलीज हुआ। अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के साथ यह पॉडकास्ट किया।

 

यह पॉडकास्ट कई मायनों में रोचक रहा क्योंकि पीएम मोदी ने इसमें अपने बचपन की यादों, हिमालय में बिताए समय और अपने सार्वजनिक जीवन के सफर को लेकर खुलकर बात कीं। लेक्स फ्रिडमैन एक रूसी-अमेरिकी कंप्यूटर साइंटिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर और मशहूर पॉडकास्ट होस्ट हैं। वह मुख्य रूप से मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपने रिसर्च और चर्चाओं के लिए जाने जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को लाने चल पड़ा SpaceX का मिशन, समझिए क्या है प्लान

लेक्स फ्रिडमैन की पूरी ABCD

लेक्स फ्रिडमैन का पूरा नाम एलेक्सी फ्रिडमैन हैं। उनका जन्म 15 अगस्त 1986 रूस में हुआ था। लेक्स ने Drexel University से कंप्यूटर साइंस और AI में पीएच.डी. किया है। पॉडकास्ट होस्ट लेक्स AI और रोबोटिक्स विशेषज्ञ भी हैं।

 

प्रमुख उपबल्धियों की बात करें तो लेक्स ने सेल्फ-ड्राइविंग कारों, रोबोटिक्स और AI पर रिसर्च कर चुके हैं। उनके पॉडकास्ट में एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, नोआम चॉम्स्की, जो रोगन जैसे दिग्गज मेहमान आ चुके हैं। उनके पॉडकास्ट में मशीन लर्निंग, मानव चेतना, यूनिवर्स, और AI का भविष्य जैसे विषयों पर गहन बातचीत होती है। लेक्स के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

 

दरअसल, लेक्स फ्रिडमैन की बातचीत गंभीर, गहरी और साइंटिफिक अप्रोच वाली होती है। वह अपने मेहमानों से फिलोसोफी, टेक्नोलॉजी, राजनीति और विज्ञान पर चर्चा करते हैं।

 

एलन मस्क के करीबी हैं लेक्स फ्रिडमैन?

लेक्स फ्रिडमैन और एलन मस्क के बीच गहरी दोस्ती मानी जाती है। वह कई बार मस्क का इंटरव्यू ले चुके हैं और AI व तकनीक को लेकर उनके साथ चर्चाएं करते हैं। लेक्स फ्रिडमैन आज के समय में सबसे प्रभावशाली टेक्नोलॉजी और AI विशेषज्ञों में से एक हैं। 

 

यह भी पढे़ं: ISS पर पहुंचा नासा का क्रू-10 मिशन, सुनीता और विल्मोर की वापसी कब?

पीएम मोदी के साथ 3 घंटे की बातचीत में क्या बात हुईं?

अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे की बातचीत में पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों के माध्यम से तकनीकी विकास पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे AI और अन्य उभरती तकनीकों का उपयोग कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों, चुनौतियों और नेतृत्व के सिद्धांतों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों में निर्णय लिए और देश की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखा। दोनों ने जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।

Related Topic:##Lex Fridman

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap