logo

ट्रेंडिंग:

विमान हादसा: 'घर आ रहा हूं,' फिल्ममेकर ने पत्नी से कहा, लापता हो गए

अहमदाबाद विमान हादसे में 275 लोग मारे गए हैं। लाशें टुकड़ों में मिली हैं, किसी की उंगलियां मिली हैं, किसी के पैर, ऐसे में शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल का इस्तेमाल हो रहा है।

Mahesh Jeerawala

महेश जीरावाला फिल्में और म्यूजिक अल्बम बनाते हैं। (फाइल फोटो)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

फिल्म निर्माता महेश कलावाड़िया 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से ही लापता हैं। उनका परिवार, उन्हें तलाश रहा है। जब AI-171 क्रैश हुआ, तब वह न तो विमान में बैठे थे, न ही उस हॉस्टल में ठहरे थे, जहां विमान गिरा। उन्हें हादसे के बाद से नहीं देखा गया है। वह महेश कलावाड़िया, महेश जीरावाला के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। 

 

महेश वह फिल्मों में काम करते हैं, गाने निर्देशित करते हैं। वह म्युजिक एल्बम बनानते हैं। उनके परिवार को अब डर सता रहा है कि ऐसा हो सकता है कि उनकी भी विमान हादसे में मौत हो गई हो। वह विमान के मलबे के नीचे दब गए हों। 

यह भी पढ़ें: विमान हादसा: 250 शवों का DNA सैंपल, 33 की पहचान, ब्लैक बॉक्स भी मिला

'घर लौट रहे थे, लापता हो गए'  

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश की पत्नी, हेतल ने बताया है कि महेश अहमदाबाद के लॉ गार्डन में ठहरे थे। वह दोपहर में किसी से मिलने निकले। महेश की पत्नी हेतल ने कहा, 'मेरे पति ने मुझे करीब 1.14 बजे दोपहर में फोन किया था। उन्होंने कहा कि मीटिंग खत्म हो गई है, अब घर लौट रहा हूं, रास्ते में हूं। जब वह काफी देर तक नहीं लौटे तो मैंने उन्हें दोबारा फोन किया। फोन स्विच ऑफ आने लगा।'

यह भी पढ़ें: 'कन्हैया राख हो गया,' विमान हादसे में मरा पोता, चीख रही है बेघर दादी

हादसे वाली जगह से 700 मीटर दूर मिली आखिरी लोकेशन 

हेतल का कहना है कि जहां विमान हादसा हुआ है, वहां से सिर्फ 700 मीटर की दूरी पर उनके फोन की लोकेशन ट्रेस हुई है। हेतल ने कहा, 'उनका फोन करीब 1.40 मिनट दोपहर में स्विच ऑफ जाने लगा। हादसे के कुछ मिनट बाद भी ऐसा हो रहा था उनका मोबाइल फोन, स्कूटर सब गायब है। यह सब हैरान करने वाला है। वे कभी उस रूट से लौटते ही नहीं थे।'

तलाशी के लिए दिया DNA सैंपल

हादसे में लोगों के क्षतिग्रस्त अंग मिले हैं। जिन लोगों के अपने गुम हुए हैं, वे अस्पताल को डीएनए सौंप रहे हैं। महेश की पत्नी ने बताया है कि उन्होंने भी अपना डीएनए सैंपल दिया है। अब लाश का इंतजार है। 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap