logo

ट्रेंडिंग:

फ्लिपकार्ट-अमेजन के वेयर हाउस में नकली सामान, TN से दिल्ली तक रेड

अमेजन और फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस में कई जगह धांधली की खबर सामने आई है। दिल्ली से लेकर तमिलनाडु तक ब्यूरो ऑफ स्टैंडर्ड के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। समझिए वजह।

Warehouse

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की कई टीमें दिल्ली से लेकर तमिलनाडु तक अमेजन और फ्लिपकार्ट के वेयर हाउसेज में रेड डाल रहे हैं। दोनों ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के सामानों में नकली माल के इनपुट पर यह ऐक्शन हो रहा है। BIS, उत्पादकों के 'मानक' तय करने की केंद्रीय एजेंसी है, जो यह तय करती है कि उत्पाद तय मानक के हिसाब से ही पेश किए जाएं, उनमें धांधली न होने पाए। 

अमेजन और फ्लिपकार्ट की ओर से अभी तक इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अधिकारियों ने हजारों नकली माल को जब्त किया है। दोनों ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के वेयर हाउस पर 15 घंटे से रेड डाली जा रही है। 

मोहन कॉपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली में अमेजन के वेयर हाउस पर रेड पड़ी है। यहां से भी BSI ने बड़ी मात्रा में नकली सामानों को जब्त किया गया है। PIB के मुताबिक 3,500 से सामान, जिनमें गीजर, फूड मिक्सर और कई इलेक्ट्रिक उपकरण बरामद हुए हैं। रेड 19 मार्च को भी पड़ी थी, जिसमें यह सब बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: अमेजन-फ्लिपकार्ट के वेंडरों पर ED की कार्रवाई, 16 ठिकानों पर छापेमारी


जांच में क्या पता चला?

ज्यादातर सामानों में ISI मार्किंग ही नहीं थी या फर्जी ISI मार्क लेबल लगा था। करीब 70 लाख के फर्जी सामान जब्त किए गए हैं। फर्जी सामानों को जब्त कर लिया गया है। जांच एजेंसी की रडार पर कई दूसरे वेयर हाउस भी हैं। 

फ्लिपकार्ट-इंस्टामार्ट वेयर हाउस में भी रेड 
BIS अधिकारियों ने फ्लिपकार्ट की सिस्टर ब्रांच इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के त्रिनगर स्थिल वेयर हाउस में रेड किया है। यहां स्पोर्ट्स फूटवियर और दूसरे सामान, मानक से खराब पाए गए हैं, जिन्हें लौटाया गया है। उनमें मैन्युफैक्चरिंग की तारीखों से लेकर ISI मार्का तक खराब पाया गया है। करीब 590 ऐसे स्पोर्ट फूटवेयर को जब्त किया गया है। इनकी कीमत 6 लाख बताई गई है। ऑपरेशन के दौरान इसे सीज कर दिया गया है।

रेड पड़ क्यों रही है?
देशभर में BIS क्वालिटी स्टैंडर्ड की जांच कर रहा है। कई जगहों पर शिकायतें मिलने के बाद BIS के अधिकारियों ने छानबीन शुरू की है। दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद और लखनऊ के कई वेयरहाउस में दावे किए गए कि तय मानक से खराब सामानों को धांधली से बेचा जा रहा है। BIS ने 769 उत्पादों के प्रमाणीकरण को अनिवार्य किया है। इनके संबंध में सरकारी एजेंसियों, नियामकों की ओर से गाइडलाइन जारी हुई है। बिना 'सर्टिफिकेट ऑफ कंप्लायंस' (CoC) के BIS इन सामानों के उत्पादों को प्रतिबंधित करता है। 

यह भी पढ़ें: गर्मी में बिजली की जरूरत कैसे होगी पूरी? समझें पूरा खेल


वेयर हाउस में रेड से क्या-क्या मिला?
अमेजन के पुडुवॉयल स्थिति वेयर हाउस से अधिकारियों ने करीब 3,376 सामानों को जब्त किया है, जिन्हें तय मानक से खराब पाया गया है, इनमें पानी की बोतलें और सीलिंग फैन जैसे उपकरण जब्त किए गए हैं। इनकी कीमत 36 लाख रुपये बताई जा रही है।

BIS ने फ्लिकार्ट के कोडुवल्ली वेयरहाउस में डायपर, कैसरॉल और स्टेनलेस स्टील की दर्जनों बोतलें सीज की हैं, जो BIS प्रमाणित नहीं थीं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap