logo

ट्रेंडिंग:

'टीम इंडिया की तरह करें काम', नीति आयोग मीटिंग में बोले PM मोदी

नीति आयोग की मीटिंग में पीएम मोदी ने राज्यों से अपील की कि एक साथ मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें और हर राज्य को एक वैश्विक स्तर का पर्यटन स्थल विकसित करने को कहा।

PM Modi। Photo Credit: PTI

पीएम मोदी । Photo Credit: PTI

नीति आयोग की मीटिंग में शनिवार को पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। शहरों के विकास को लेकर उन्होंने राज्यों से कहा कि वे 'फ्यूचर-रेडी' शहरों पर काम करें और कम से कम एक ऐसा पर्यटन स्थल जरूर विकसित करें जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हो। नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे देश को 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने के लक्ष्य को पाने के लिए विकास की गति बढ़ाएं।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक राज्य, एक वैश्विक पर्यटन स्थल' (One State: One Global Destination) का विचार सामने रखा।

 

उन्होंने कहा, 'हर राज्य को कम से कम एक ऐसा पर्यटन स्थल विकसित करना चाहिए जो वैश्विक मानकों के अनुसार हो, जहां सभी सुविधाएं और ढांचा उपलब्ध हो। इससे आसपास के शहरों का भी पर्यटन के रूप में विकास होगा।'

 

यह भी पढ़ें: 'पद पर बनी रहेंगी विंग कमांडर निकिता पांडे', सुप्रीम कोर्ट का आदेश

 

टीम इंडिया की तरह करें काम

काउंसिल की मीटिंग में उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य एक साथ मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत विकसित होगा। यह 140 करोड़ भारतीयों की महत्त्वाकांक्षा है। 

 

यह प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बाद पहली बैठक थी।

 

पर्यटन को लेकर दिया गया यह संदेश यह दिखाता है कि सरकार कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद अपने इरादों से पीछे नहीं हटी है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और इसके बाद पर्यटकों का कश्मीर से बाहर जाना शुरू हो गया है।

 

Related Topic:#

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap