AAP में बदलाव, सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली अध्यक्ष, सिसोदिया का रोल बदला
8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे आने पर आम आदमी पार्टी को झटका लगा था। हार के बाद AAP ने अब अपने संगठन में बदलाव की शुरुआत भी कर दी है।

AAP के वरिष्ठ नेता, File Photo Credit: PTI
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) में बदलाव शुरू हो गए हैं। लंबे समय से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे पूर्व मंत्री गोपाल राय को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर अब सौरभ भारद्वाज को दिल्ली AAP का अध्यक्ष बनाया गया है। चुनाव हार चुके पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और कई अन्य नेताओं की भूमिका में भी बदलाव किया गया है। ये फैसले आज दिल्ली में हुई AAP की संसदीय मामलों की कमेटी (PAC) की बैठक में लिए गए। इस मीटिंग में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह समेत तमाम PAC सदस्य शामिल हुए।
पार्टी के सगंठन सचिव संदीप पाठक ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में AAP के विधायक महराज मलिक को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह पूर्व विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब मामलों का प्रभारी, पूर्व मंत्री गोपाल राय को गुजरात प्रभारी, संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है।
AAP में क्या-क्या बदला?
AAP के संगठन का कामकाज देखने वाले राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बताया, 'आज AAP के PAC की बैठक हुई। इसमें कई मुद्दों पर विचार किया गया। संगठन विस्तार और संगठन के प्रारूप पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद चार राज्यों में प्रभारी की नियुक्ति और दो राज्यों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी मिली है। गुजरात में गोपाल राय प्रभारी होंगे और दुर्गेश पाठक सह प्रभारी होंगे। गोवा में पंकज गुप्ता प्रभारी होंगे, अंकुश नारंग, दीपक सिंगला और आभास चंदेली सह प्रभारी रहेंगे। मनीष सिसोदिया प्रभारी होंगे और सत्येंद्र जैन सह प्रभारी होंगे। छत्तीसगढ़ में मुझे प्रभारी की भूमिका मिली है।'
यह भी पढ़ें- किसानों से अचानक नाराज क्यों हुए भगवंत मान? इनसाइड स्टोरी
#WATCH | Delhi | AAP MP Sandeep Pathak says, "Today, various decisions were taken in the party's Political Affairs Committee meeting...Gopal Rai has been made in charge of Gujarat. Pankaj Gupta has been made in charge of Goa...Manish Sisodia has been made in charge of Punjab and… pic.twitter.com/jRGU7JvACq
— ANI (@ANI) March 21, 2025
संदीप पाठक ने आगे कहा, 'इसके अलावा दिल्ली चुनाव के दौरान जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने और बीजेपी के अन्य नेताओं ने दिल्ली की जनता से झूठे वादे किए। उसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2500 रुपये हर महिला के अकाउंट में पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद आ जाएगा। इसके बारे में चर्चा की गई और यह सीधे-सीधे दिल्ली की जनता के साथ एक धोखा है। साथ ही, यह भी कहा गया था कि दिवाली और होली में हर परिवार को एक गैस सिलिंडर मुफ्त दिया जाएगा, वह भी नहीं दिया गया। यह दुर्भाग्य की बात है कि देश की एक राजनीतिक पार्टी और प्रधानमंत्री खुद ऐसे वादे करके जाएं और उनसे मुकर जाएं। यह देश के लिए और देश की राजनीति के लिए बहुत बुरी बात है।'
यह भी पढ़ें- कृष्णा-कन्हैया की जोड़ी के सहारे 'एकला चलो' का रिस्क लेगी कांग्रेस?
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?
दिल्ली में AAP का अध्यक्ष बनने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'जब हर तरीके से पुलिस और चुनाव आयोग का इस्तेमाल हुआ, उसके बावजूद दिल्ली की आधी आबादी हमें वोट देकर अपने घरों में बैठी हुई है। उनका भी ध्यान रखना है और जो बाकी आबादी है, जिन्होंने यह सोचकर बीजेपी को वोट दिया कि 2500 रुपये मिलेंगे, सिलेंडर मिलेंगे, उनका भी हमें ध्यान रखना है। पार्टी को मजबूत करेंगे। मेरा मानना यह है कि हारने के बाद संगठन निर्माण करना सबसे आसान भी होता है क्योंकि जीत के समय कई लोग आपके साथ आ जाते हैं। हार के समय जो साथ होता है, वह खरा सोना होता है, 24 कैरेट गोल्ड होता है तो आपको पीतल और सोने में फर्क करने में बहुत दिक्कत नहीं होती।'
#WATCH | After being appointed Delhi AAP president, Saurabh Bharadwaj, "...Our first priority will be to expand the party organisation. Elections will come and go..."
— ANI (@ANI) March 21, 2025
On Delhi Minister Parvesh Verma's comment, he says, "AAP stands with Delhi MLAs and Delhi government. When PWD… pic.twitter.com/9sVoiFjJKq
सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी के मेयर के चुनाव के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, 'मैं यह मानता हूं कि AAP का जो कॉन्सेप्ट है, उसे कुछ दिनों तक चुनावों से अलग करके देखने की जरूरत है। पार्टी को मजबूत करेंगे और पार्टी सबसे पहले अपना विस्तार करेगी, अपने संगठन का विस्तार करेगी। पहली प्राथमिकता वही रहेगी, चुनाव आते रहेंगे और हम चुनाव जीतेंगे भी।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap