logo

ट्रेंडिंग:

'सरकार चलानी नहीं आती,' बिजली पर AAP ने BJP को घेरा

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही लंबे-लंबे पावरकट लगने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर पावर कट की लोग शिकायतें कर रहे हैं।

Atishi

AAP नेता आतिशी। (Photo Credit: X/AAP)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली विधानसभा चुनावों में सत्ता गंवाने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। AAP नेता आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आते ही बिजली कटौती शुरू हो गई है, लोग सोशल मीडिया पर बिजली कटौती की शिकायतें कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि 8 फरवरी के बाद से ही दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से लगातार बिजली कटने की शिकायतें मिल रही हैं। यह दिल्ली के एक हिस्से में नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं। 9 फरवरी को सैनिक एनक्लेव मोहन गार्डन में 4 घंटे तक बिजली नहीं आई है।

आतिशी ने उन इलाकों का जिक्र किया गया है, जहां बिजली की कथित कटौती हुई है। उन्होंने दिनवार ब्यौरा दिया है कि कहां-कहां कब-कब बिजली कटी है। उन्होंने उत्तम नगर से लेकर संगम विहार इलाके तक बिजली नहीं आई है। ऐसे सैकड़ों मामले बीते 3 दिनों के भीतर ही आए हैं। 

यह भी पढ़ें: 140 लड़ाइयां, मुगलों से पंगा और दर्दनाक मौत, 'छावा' असली कहानी क्या है

'दिल्ली में बिजली व्यवस्था बर्बाद'
आतिशी ने कहा, 'दिल्ली में बिजली व्यवस्था का सिस्टम बर्बाद हो गया है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार आते ही बिजली व्यवस्था बर्बाद हो गई है। पॉवरकट से परेशान दिल्लीवाले इन्वर्टर खरीदना शुरू कर चुके हैं। दिल्लीवाले मान रहे हैं कि इस बार चुनाव में उनसे गलती हो गई जो वह बीजेपी की सरकार ले आए।'



यह भी पढ़ें: 18 में से 13 सीटें... BJP ने 'गांव वाली दिल्ली' में कैसे लगाई सेंध?

'दिल्ली को बीजेपी ने बनाया उत्तर प्रदेश'
आतिशी ने कहा, 'बीजेपी को सरकार चलानी नहीं आती है। बीजेपी दिल्ली में साल 1993 से 1998 तक सरकार में थी और उस समय भी बिजली व्यवस्था खराब ही थी। BJP ने तीन दिनों में ही दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना शुरू कर दिया है और वहां की तरह लंबे-लंबे पावर कट लगाना शुरू कर दिए हैं।'

Related Topic:#Atishi

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap