बिहार पहुंचे अमित शाह, नीतीश के घर NDA की बैठक; चिराग ने दिया बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की।

अमित शाह-नीतीश कुमार। Photo Credit- PTI
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। इस दौरान शाह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास पर एनडीए के सहयोगी दलों जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की।
अमित शाह ने गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने सभा में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग गायों का चारा खाते हैं' वे बिहार के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे बेपटरी, एक की मौत, 8 घायल
2025 में ही विधानसभा चुनाव- शाह
गृह मंत्री शाह ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि साल 2025 में ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। बिहार को एक बार फिर तय करना है कि हमें लालू-राबड़ी के 'जंगल राज' की ओर जाना है या मोदी जी और नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर जाना है।
जनता ने मोदी जी की झोली कमल से भर दी- शाह
उन्होंने कहा कि बिहार में जब से बीजेपी और एनडीए की सरकार बनी है तब से राज्य में विकास की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि जब भी पीएम मोदी बीजेपी के लिए वोट मांगने आए बिहार की जनता ने उनकी झोली कमल के फूल से भरने का काम किया है। दस साल के भीतर कई सारे विकास के काम जो 65 साल तक कांग्रेस पार्टी नहीं कर पाई, वह पीएम मोदी ने इस 10 साल के अंदर करने का काम किया है।
गोपालगंज की जनसभा में उमड़ा यह जनसैलाब बिहार में फिर से बनने वाली NDA सरकार का स्पष्ट संदेश दे रहा है। जनसभा से लाइव... https://t.co/jbeYWDw0MY
— Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2025
आपने बिहार के लिए क्या किया?
उन्होंने कहा, 'लालू यादव से यह पूछना है कि 15 साल तक लालू-राबड़ी की सरकार रही, दस साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार में लालू मंत्री थे, आपने बिहार के लिए क्या किया? दस साल के अंदर जो आप 2004-05 में 23,000 करोड़ रुपये का बजट छोड़कर गए थे, उसे राजग की सरकार ने 13 गुना बढ़ाकर तीन लाख 23 हजार करोड़ रुपये किया। प्रति व्यक्ति आय जो 8,000 रुपये थी वह 66,000 रुपये करने का काम किया और गरीबी रेखा के नीचे जो आबादी 56 प्रतिशत थी उसको कम कर 30 प्रतिशत करने का काम किया।'
तेजस्वी का शाह पर पलटवार
वहीं, गृह मंत्री शाह के बयानों को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा, 'जब चुनाव होता है तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती हैं, जो चुनाव के बाद महज बयान बनकर रह जाती हैं। अगर अमित शाह कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने बिहार को पैसा दिया है तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि किन क्षेत्रों में वित्तीय सहायता दी गई है। उन्होंने यह नहीं बताया कि पिछले 20 सालों में क्या काम हुआ है।'
#WATCH | Patna, Bihar | On the statements of Union HM Amit Shah, Leader of Opposition in Bihar Assembly and RJD leader Tejashwi Yadav says, "When there is an election, big announcements are made, which are turned to mere statements after the elections. If he is saying PM Modi has… pic.twitter.com/zgMpjPWdrB
— ANI (@ANI) March 30, 2025
यह भी पढ़ें: सेना के कर्नल को पंजाब पुलिस ने पीटा, रक्षा मंत्री तक पहुंचा मामला
आरजेडी सांसद मनोज झा ने सीएम नीतीश पर हमला किया। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार के लिए चिंता है। लोग उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। सीएम नीतीश के बगल में खड़े केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, 'जब अमित शाह बिहार जाते हैं, तो वह झूठ का सहारा लेते हैं। उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि किस परिप्रेक्ष्य में क्या कहा जाना चाहिए। मैं एक बात जरूर कहूंगा कि जो भी आपनी स्क्रिप्ट लिखता है, उसमें कई तथ्यात्मक गलतियां होती हैं। बुनियादी बातों पर चर्चा होनी चाहिए।'
सीट समझौते पर हुई बातचीत- चिराग
मुख्यमंत्र नीतीश के सरकारी घर पर हुई एनडीए नेताओं की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए के घटक दलों के बीच सीट का समझौता सहजतापूर्वक हो जाएगा।
चिराग ने कहा, 'अलग-अलग समय पर चुनावी रणनीति तैयार करके और आपस में एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए जिस मजबूती के साथ यह गठबंधन आगे बढ़ रहा है, वह दर्शाता है कि यह गठबंधन इस बार बिहार में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।'
बता दें कि बिहार में इस साल के सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी को लेकर अमित शाह बिहार दौरे पर पहुंचे हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap