logo

ट्रेंडिंग:

KGF की एंट्री, लालटेन पर तंज, बिहार में ऐसे चल रहा चुनाव प्रचार

बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान से बहुत पहले सोशल मीडिया पर दिलचस्प जंग छिड़ी है। एनडीए और इंडिया ब्लॉक की तैयारियां क्या हैं, पढ़ें रिपोर्ट।

Bihar Politics

तेजस्वी यादव, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार। (Photo Credit: Khabargaon)

बिहार में चुनावों की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, सियासी बिगुल बज चुका है। चुनावों में लगातार जीत से एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन उत्साहित है, दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक की पार्टियां भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय जनता पार्टी की चुनावी कैंपेनिंग भी जोर-शोर से चल रही है।

चुनावों से कई महीने पहले ही राजनीतिक पार्टियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्टरों की भरमार देखने को मिल रही है। बीजेपी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लगातार बढ़ते हुए साम्राज्य को दिखाया गया है। बीजेपी की ओर से दिखाया गया है कि कैसे बीजेपी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक काबिज होती चली जा रही है, अब अगली बारी बिहार की है।

BJP का फिल्मी चुनाव प्रचार
बीजेपी ने एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में एक के बाद एक जीते हुए राज्यों को भारत के नक्शे पर दिखाया गया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों की सरकार को दिखाया गया है, फिर बिहार में भी दस्तक देने की बात कही गई है। बीजेपी ने पोस्टर में भरोसा जताया है कि फिर एक बार बीजेपी-नीतीश की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें: हिंदी-संस्कृत पर केंद्र को घेर रहे CM स्टालिन, BJP ने दिया नया टास्क!



बीजेपी ने कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें लालू यादव की सरकार के दौरान कथित जंगलराज की कहानियां बताई गई हैं। बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बीजेपी नेता मृत्युंजय शर्मा बता रहे हैं कि कैसे जमीन घटाले में लालू यादव ने काम किया। बीजेपी ने इस पोस्ट का कैप्शन 'लालू-लीला' दिया है। 

बीजेपी ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक युवक ने सैलरी न मिलने पर आत्मदाह कर लिया था। बीजेपी ने कैप्शन में लिखा, 'बिहार को याद है वह भयानक जंगलराज, जब सैलरी के लिए युवा को आत्मदाह तक करना पड़ा था। अब बिहार ठगबंधन के झांसे में नहीं आने वाला है।



कांग्रेस कैसे लड़ रही चुनावी जंग?
कांग्रेस ने बिहार शरीफ की एक दिल दहलाने वाली तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में महिला के पांव में कीलें ठोकी गई हैं। कांग्रेस ने इसे लेकर नीतीश कुमार सरकार को घेरा है। 

 कांग्रेस का कहना है कि यह जहां हुआ है, वह नीतीश कुमार का गृह जिला है। कांग्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन दिया गया है कि जिम्मेदारी से भागना बीजेपी की पुरानी आदत है। एक तस्वीर में पीएम मोदी को मुकुट पहनाया गया है और लिखा गया है, 'रुपया लुढक रहा है, अर्थव्यवस्था डूब रही है, महंगाई से लोग बेहाल हैं, बेरोजगार युवा भटक रहे हैं, नरेंद्र मोदी की मौज जारी है। 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में बंद होंगे 250 मोहल्ला क्लीनिक, स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान

कांग्रेस ने एक और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है, भारत कर्ज के जाल में फंस गया है। पहले लोग गोल्ड लोन लेते थे, अब बाइक लोन लेते हैं, किश्तें नहीं दे पाते हैं। 

कांग्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गौतम अडानी के सामने नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में थ्री इडियट का गाना 'बहती हवा सा था वो' बज रहा है। वीडियो मे बताया गया है कि जरूरत जब देश की अर्थव्यवस्था गिरती है तो पीएम मोदी गिर जंगल चले जाते हैं। एक पोस्टर कांग्रेस ने बजट पर शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा, 'बिहार में पढ़ाई या घोटाला? यह जुमला बजट है। साक्षरता की दर सबसे कम , परीक्षा लीक, शिक्षक गायब, भविष्य अंधकारमय, NDA राज में घोटाले ही घोटाले।'



RJD कैसे लड़ रही जंग?
राष्ट्रीय जनता दल के सोशल मीडिया पर पार्टी अपनी योजनाओं का जिक्र कर रही है। पूरे पोस्टर में अगर सरकार बनी तो तेजस्वी क्या करेंगे, इस पर जोर है। एक पोस्टर में लिखा है, 'तेजस्वी कल के लिए तेजस्वी पर विश्वास, तेजस्वी ही पूरी करेंगे, हर मांग, हर आस।' ज्यादातर पोस्ट में तेजस्वी यादव को हीरो की तरह दिखाया जा रहा है। तेजस्वी यादव युवा चौपाल, दिव्यांग अधिकार सम्मेलन जैसे आयोजन भी करा रहे हैं। 



'हम बनाए थे, हम खत्म करेंगे, JDU का KGF स्टाइल वार'
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के चुनाव प्रचार का तरीका सबसे अलग है। बैकग्राउंड में केजीएफ का म्युजिक चल रहा है, लालू यादव एक इंटरव्यू में यह कहते नजर आ रहे हैं हमलो नीतीश कुमार ने बनाया था, अगली क्लिप में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से कहते हैं कि तुम्हारे पिता को हमने ही बनाया था। वीडियो में लिखा गया है कि लालू और उनके लाल की दुकान 2025 में बंद करेंगे।



'लालटेन जलाने वाले, फ्री बिजली की बात करते हैं'
 एक पोस्टर जेडीयू ने शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'लालटेन जलाने वाले किस मुंह से फ्री बिजली की बात करते हैं।' एक दूसरे पोस्टर में जेडीयू ने लिखा, 'किडनैपिंग उद्योग के जनक किस मुंह से फैक्ट्रियां लगाने की बात करते हैं।' एक दूसरे पोस्टर में लिखा है, 'बिहार को नहीं चाहिए भ्रष्टाचारियों का परिवार, नहीं है फेलस्वी की दरकार, बिहार को चाहिए अनुभवी नेतृत्व, नीतीश कुमार हैं।'



LJP के सोशल मीडिया पर क्या है?
चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी अभी चुनाव प्रचार उस तरह से नहीं कर रही है, जितनी दूसरी पार्टियां कर रही है। अभी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर, 'डबल इंजन सरकार से बदल रहा बिहार, विकास की बहार, एनडीए सरकार, केंद्र सरकार बिहार के विकास को प्राथमिकता देते 54,575 करोड़ रुपये की मदद देगी।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap