logo

ट्रेंडिंग:

'कितनी जगह खोदेंगे', संभल पर हुआ सवाल तो सीएम योगी बोले- हर जगह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग इस्लाम के विरुद्ध आचरण कर रहे हैं। इन्होंने मंदिरों की जगह पर इबादतगाह बनाया, जो इस्लाम में मना है। पढे़ं उन्होंने क्या-क्या कहा है।

Yogi Adityanath

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में 54 तीर्थस्थलों के मिलने पर कहा है कि जहां-जहां मंदिर के सबूत मिलेंगे, वहां-वहां खुदाई होगी। उन्होंने कहा कि जितने तीर्थस्थल होंगे, उन्हें ढूंढेंगे और दुनिया से कहेंगे कि आकर देखो संभल में क्या हुआ था। सीएम योगी ने कहा कि संभल सच्चाई है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'संभल में 54 तीर्थस्थलों संख्या बढ़कर 54 तक हो गई है।' पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि कितनी जगह खोदेंगे, कितनी मस्जिद तलाशेंगे, उन्होंने जवाब में कहा, 'जितने भी होंगे, सब ढूंढेंगे। सब निकालेंगे। दुनिया को बोलेंगे कि भगवान ने जिसे आंखें दी हैं, वह आकर देखे तो क्या हुआ था संभल में।'

'संभल सच्चाई है, इस्लाम के विरुद्ध हुआ आचरण'
सीएम योगी ने कहा, 'संभल एक सच्चाई है। आपको उपासना विधि की छूट है। आप कहीं भी बनाइए। लेकिन आप तो इस्लाम के मुद्दों से भटककर काम कर रहे हैं। इस्लाम कहता है कि किसी भी हिंदू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर अगर आपके द्वारा बनाई गई कोई भी इबादतगाह है तो खुदा को स्वीकार्य नहीं है। क्यों आपने बनाई, आप तो इस्लाम के विरुद्ध आचरण कर रहे हैं। हम तो कानून के दायरे में रहकर सब काम कर रहे हैं।'



यह भी पढ़ें: अब CBI पहुंची भूपेश बघेल के घर, पढ़ें महादेव बेटिंग ऐप घोटाले की कहानी

संभल में मिला क्या है?
संभल में जिस जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष हरिहर मंदिर बता रहा है, उसके आसपास 68 तीर्थ स्थल चिह्नित किए गए हैं। 19 कुएं मिलने की भी बात कही गई है। साल 1667 में ओंकार शरण कमल ने संभल तीर्थ परिक्रमा किताब लिखी थी। यहां आसपास बने मंदिरो का जिक्र किया गया था।



किताब में दावा किया गया है कि संभल त्रिकोण में बसा शहर है, इसके तीन कोनों पर शंभलेश्वर महादेव, चंद्रेश्वर महादेव और भुवनेश्वर महादेव का मंदिर है। संभल में हाल ही में कुछ दिन पहले पुराना सरोदक देव कूप मिला है। यह सरायतरीन के मोहल्ला दरबार में है। संभल में कुल 68 तीर्थ और 19 कूप होने के दावे किए गए हैं। अब प्रशासन ऐसे तीर्थों और कूपों को खोज रहा है, जिन पर अवैध कब्जा किया गया है या जो दब गए हैं। 

यह भी पढ़ें: MP की 300 तो आम आदमी की 700 गुना बढ़ी कमाई; 70 साल में इतने बदले हालात


संभल का विवाद क्या है?

संभल में यूपी के मुस्लिम बाहुल शहर संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर दंगे भड़के थे। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि यहां मंदिर है। जब मस्जिद सर्वे को लेकर अधिकारी पहुंचे तो वहां दंगा भड़क गया। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन हिंदू पक्ष के वसील हैं। हिंदू पक्ष का कहना है कि जहां यह मस्जिद है, वहां कभी हरिहर मंदिर था। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap