logo

ट्रेंडिंग:

'शहबाज शरीफ और राहुल गांधी फोन पर बात करते ही होंगे'- BJP ने कसा तंज

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल हमलावरों के अब तक पकड़े न जाने को लेकर सरकार को घेर रही कांग्रेस पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है और राहुल गांधी पर तंज कसे हैं।

rahul gandhi vs sambit patra

राहुल गांधी और संबित पात्रा, Photo Credit: Khabargaon

पहलगाम हमले में शामिल आतंकी इस घटना के एक महीने बाद भी पकड़े नहीं गए हैं। विपक्षी कांग्रेस लगातार यही सवाल उठा रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा था कि एक तरफ देश के सांसद दुनिया में घूम रहे हैं, दूसरी तरफ आतंकी खुले घूम रहे हैं। इससे पहले, राहुल गांधी भी कई अहम सवाल उठा चुके हैं। अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस, जयराम रमेश और राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया है।

 

BJP की ओर से डॉ. संबित पात्रा ने कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र करके कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब आतंकियों को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) बुलाया जाता था और सोनिया गांधी आतंकियों के मारे जाने पर रोती थीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शहबाज शरीफ को चाहिए कि वह राहुल गांधी को फोन पर बता दें कि पाकिस्तान में सैन्य ठिकानों पर हुए भारत के हमले के बारे में उन्होंने खुद ही बयान दिया है। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और शहबाज शरीफ फोन पर बात तो करते ही होंगे।

 

यह भी पढ़ें- 'मुर्शिदाबाद हिंसा में दिखी सरकार की निर्ममता', TMC पर बरसे PM मोदी


क्या बोले संबित पात्रा?

 

डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ये लोग कह रहे हैं कि आतंकवादी घूम रहे हैं और सांसद घूम रहे हैं। एक समय वह भी था जब PMO में आतंकियों को बुलाया जाता था। तत्कालीन प्रधानमंत्री, सोनिया जी के कहने पर आतंकियों को अपने घर, अपने निवास और अपने ऑफिस में बुलाते थे, उनका सत्कार होता था और उन्हें तोहफा दिया जाता था। वह दिन भी हमें याद करना चाहिए जब सोनिया गांधी आतंकियों के मृत शरीर को देखकर रोती थीं। वे दिन भी थे, जब 26/11 के बाद राहुल गांधी पार्टी करते थे। वे लोग आज कह रहे हैं कि आतंकी और सांसद घूम रहे हैं। मुझे तो दुख होता है कि राहुल गांधी, रेवंत रेड्डी और जयराम रमेश सभी पूछ रहे हैं कि बताओ कितने जहाज गिर गए भारत के। यह कोई सवाल है? आपको समझ नहीं है?'

 

दरअसल, जयराम रमेश ने कई बार पूछा है कि पहलगाम हमले में लोगों की जान लेने वाले लोग अभी तक पकड़े क्यों नहीं गए हैं? राहुल गांधी ने भी सवाल पूछे थे कि सरकार को यह साफ करना चाहिए कि भारत के जेट गिरे हैं या नहीं और अगर गिरे हैं तो सरकार को इसकी संख्या भी बतानी चाहिए। कांग्रेस की ओर से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं कि अगर पहलगाम हमले के दोषी अभी तक पकड़े ही नहीं गए हैं तो 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफल कैसे माना जा रहा है? दूसरी तरफ, कांग्रेस ने 2014 से पहले सर्जिकल स्ट्राइक न किए जाने के मामले पर भी पलटवार किया है और कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कुल 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई।

 

यह भी पढ़ें: 'ट्रोल करते रहो, मुझे बहुत काम है', चौतरफा घिरे शशि थरूर ने दिया जवाब

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'भारत की सेना ने 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया। सैटलाइट इमेज दिखाया गया, बाकायदा DGMO ने तथ्य रखे, पहले और बाद की तस्वीर दिखाई। 11 एयरबेस ध्वस्त किए तो तमाम एयरबेस की फोटो दिखाई। अगर जहाज गिरता है, तो उसका मलबा होता है। उसका सैटलाइट इमेज होता है, अंतरराष्ट्रीय जगत में हलचल होती है। एक्सपर्ट इस पर टिप्पणी करते हैं, सबूत देते हैं। मगर ऐसा नहीं हुआ। मैं पढ़ देता हूं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने क्या है- हमने 9 और 10 मई की रात को भारतीय सेना को जवाब देने के लिए हमला करने का फैसला किया। उससे पहले ही भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया। अरे राहुल गांधी, हमसे क्या सबूत मांग रहे हैं? आपके यार, आपके दिलदार, आपके शहबाज शरीफ खुद आपसे बोल रहे हैं। शहबाज शरीफ और राहुल गांधी फोन पर बात नहीं करते क्या? करते तो होंगे ही, तो शहबाज जी, राहुल जी को फोन करके बता दीजिए कि यह आपका ही बयान है।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap