महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत के 10 दिन बाद जाकर यह तय हो पाया कि मुख्यमंत्री कौन होगा। देवेंद्र फडणवीस, अब राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं। गुरुवार को शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह तय है कि उनके साथ अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एकनाथ शिंदे के भी शपथ लेने की संभावना है, उनकी सरकार में भूमिका क्या होगी, कौन सा मंत्रालय मिलेगा, यह स्पष्ट नहीं है।
महायुति के तीनों दल, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच बातचीत चल रही है। सिर्फ तीन नेता शपथ ले सकते हैं, दूसरे मंत्रियों को शपथ बाद में दिलाया जाएगा। महाराष्ट्र में मंत्री चुनने की अधिकतम सीमा 43 ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की है। तीनों नेताओं ने अपने विधायकों के समर्थन पत्र के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है। देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन के सामने मीडिया से कहा, 'मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री पद तकनीकी व्यवस्था है। हम तीनों महाराष्ट्र के व्यापक हित में निर्णय लेंगे। पहले भी हमने सामूहिक निर्णय लिए हैं और एक टीम के तौर पर काम किया है। मैंने व्यक्तिगत तौर पर एकनाथ शिंदे से सरकार का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है। मैंने उनसे कहा कि भाजपा और शिवसेना के सदस्यों की भी इच्छा है कि वे महायुति सरकार का हिस्सा बनें।'
क्या डिप्टी बनेंगे एकनाथ शिंदे?
महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे की भूमिका अभी तय नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक वे डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें मनचाहा मंत्रालय चाहिए। शिंदे की मांग है कि उन्हें गृह मंत्रालय दिया जाए लेकिन यह बीजेपी देने के पक्ष में नहीं है। एकनाथ शिंदे तो यह कह रहे हैं कि वे देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने बुधवार को कहा, 'ठीक ढाई साल पहले इसी जगह पर फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की घोषणा की थी। फडणवीस ने पहले भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है, वे मेरे डिप्टी बने, यह उनकी उदारता थी। आज मैं मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम का समर्थन करने और प्रस्ताव देकर खुश हूं।
कैसे मतभेद के बीच काम करेगी शिवसेना?
एकनाथ शिंदे ने कहा, 'सरकार गठन सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण तरीके से किया जा रहा है। कहीं विवाद की कोई गुंजाइश नहीं है।'
कहां होगा शपथ ग्रहण?
देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह में देश की दिग्गज हस्तियां जुटने वाली हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम मोहन यादव, सीएम भजन लाल शर्मा, सीएम नीतीश कुमार, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
ट्रैफिक पुलिस की तैयारी क्या है?
आजाद मैदान में पार्किंग की सुविधा नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि लोग सार्वजनिक वाहनों से आएं, ट्रेन और स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल करें। नियंत्रित रहें, जिससे अन्य लोगों को असुविधा न हो। चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट मोड में है। सीएम का शपथ ग्रहण शाम 5.30 पर ही है।