logo

ट्रेंडिंग:

'मोदी का वारिस तलाशने की जरूरत नहीं,' संजय राउत पर भड़के CM फडणवीस

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर 2025 में रिटायर हो रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस ने इसे खारिज किया है। पढ़ें रिपोर्ट।

Mohan Bhagwat and Narendra Modi

संघ प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक विरासत को लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया था कि संघ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी चुनने वाला है, पीएम मोदी नागपुर स्थित संघ के मुख्यालय सिर्फ इसलिए पहुंचे थे कि वह संघ को यह बता सकें कि संन्यास ले रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि पीएम मोदी के राजनीतिक वारिस को तलाशने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को तलाशने की जरूरत नहीं है। वह हमारे नेता हैं। वह हमारे नेता बने रहेंगे। वह साल 2029 में भी वही प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे।' देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत के बयान को एक सिरे से नकार दिया। संजय राउत ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नागपुर में संघ प्रमुख से सिर्फ इसलिए मिल रहे हैं कि वह बता सकें कि अब संन्यास ले रहे हैं।

'मुगल परंपरा में जी रहे संजय राउत'
संजय राउत ने यह दावा किया था कि महाराष्ट्र से ही प्रधानमंत्री का उत्तराधिकारी चुनाव जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने जवाब में कहा, 'हमारी संस्कृति में जब तक पिता जीवित है, विरासत के बारे में बात करना अनुचित माना जाता है। वह मुगल परंपरा है। अभी इस पर चर्चा के लिए समय नहीं आया है।'

यह भी पढ़ें: अनबन, मंथन और बिहार, PM मोदी के नागपुर दौरे से क्या-क्या सधा?




पीएम मोदी के वारिस पर संघ ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब संघ मुख्यालय में थे, तब वहां राष्ट्रीय स्वंय संघ के पदाधिकारी भैयाजी जोशी भी थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरासत पर कोई चर्चा हुई है, इससे हम अनभिज्ञ हैं। 

यह भी पढ़ें: नागपुर तीर्थ, संघ अक्षय वट, RSS मुख्यालय में बोले PM नरेंद्र मोदी

संजय राउत ने क्या कहा था?
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'शायद पीएम मोदी सितंबर में रिटायरमेंट का एप्लीकेशन लिखने के लिए संघ मुख्यालय गए। मुझे जितना समझ में आता है पूरा संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है। पीएम मोदी का समय खत्म हो गया है और वे बदलाव चाहते हैं। वे बीजेपी के अगले अध्यक्ष को भी चुनना चाहते हैं। मोदी जी जा रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: 38 जिले, 157 मेडिकल कॉलेज, बिहार पर इस दावे का सच क्या है?



संजय राउत ने ऐसा क्यों कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सत्ता संभालने के बाद 11 साल में कभी संघ मुख्यालय नहीं गए थे। अब उन्होंने रविवार को संघ मुख्यालय का दौरा किया, संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। उनके साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी रहे। संजय राउत का कहना है कि पीएम मोदी सत्ता के 11 वर्षों में कभी संघ के मुख्यालय में नहीं गए लेकिन वह रविवार को यह बताने गए थे कि पद छोड़ रहे हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap