logo

ट्रेंडिंग:

गुजरात: नगरपालिका चुनाव में BJP को क्लीन स्वीप, 68 में 60 पर कब्जा

गुजरात में लोकल बॉडी चुनावों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। बीजेपी ने 68 में स 60 सीटों पर कब्जा कर लिया है।

Representative Image। Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

मंगलवार को गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को जिताने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मतदाताओं को धन्यवाद दिया। बीजेपी को जूनागढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जेएमसी) सहित कुल 68 में से 60 म्युनिसिपल्टीज़ में और तीन तालुका में पूर्ण बहुमत मिला है। चुनाव 16 फरवरी को हुए थे।

 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'गुजरात का बीजेपी से जुड़ाव न सिर्फ बहुत गहरा है बल्कि यह दिनों-दिन मजबूत भी होता जा रहा है। मैं गुजरात के लोगों स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी का समर्थन करने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं। यह विकास की राजनीति का एक और उदाहरण है।'

 

बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'यह आशीर्वाद हमें लोगों की सेवा करने के लिए और ज्यादा ऊर्जा देता है। मैं जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए बीजेपी के हर कार्यकर्ता की सराहना करता हूं, जिसकी वजह से यह बेहतरीन रिजल्ट मिला है।'

 

60 नगरपालिका पर BJP का कब्जा

बता दें कि निकाय चुनावों में 68 में से 60 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका सीट जीतने में सफल रही। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो सीटों पर जीत दर्ज की है तो आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है। एक नगरपालिका में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

 

इस बार बीजेपी का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा है। पिछले चुनाव में बीजेपी को 68 में से 51 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। सीटों के स्तर पर बात करतें तो इस निकाय चुनाव में बीजेपी को कुल 1403 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस को 260, समाजवादी पार्टी को 34, आम आदमी पार्टी को 28 बसपा को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसके अलावा 151 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं।

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में शपथग्रहण की तारीख और जगह तय, CM पर सस्पेंस जारी

Related Topic:#

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap