जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर पटना के गांधी मौदान में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे हैं। इस बीच अनशन स्थल पर वह एक महंगी और आलीशान वैनिटी वैन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। किशोर की वैनिटी वैन को लेकर अब विवाद हो गया है, विरोधी उनके ऊपर हमले कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में किशोर की वैनिटी वैन को देखा जा सकता है, जिसमें वह बाऊंसर्स के सुरक्षा घेरे में वैनिटी वैन के अंदर आते-जाते दिख रहे हैं। इसमें किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। इस पूरे विवाद पर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है।
वैनिटी वैन का इस्तेमाल शौच के लिए
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि वह इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल 'शौच' के लिए कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैनिटी वैन कई लक्जरी सुविधाओं से लैस है, जो गांधी मैदान में अनशन स्थल से कुछ ही दूरी पर खड़ी है।
प्रशांत किशोर ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि अगर वह शौच के लिए घर जाते हैं तो पत्रकार कहेंगे कि वह खाना खाने गए हैं। उन्होंने उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि वाहन का किराया प्रतिदिन 25 लाख रुपये है।
घर जाता हूं तो बोलते हैं...
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक किशोर ने कहा, 'मैं यहां उपवास पर हूं। अगर मैं शौच के लिए घर जाता हूं, तो पत्रकार सवाल पूछेंगे कि मैं खाना खाने गया था या नींद लेने गया था। कुछ लोगों ने कहा कि वैनिटी वैन की कीमत 2 करोड़ रुपये है और इसका किराया राजाना 25 लाख रुपये है। मैं मीडिया के जरिए यह बताना चाहता हूं कि इस वैन को ले लिया जाए और बदले में मुझे 25 लाख रुपये प्रतिदिन दिए जाएं और एक वैकल्पिक स्थान दिया जाए जिसका इस्तेमाल शौचालय के रूप में किया जा सके।'
प्रशांत किशोर ने मीडिया से यह भी सवाल किया कि क्या वे यही सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछेंगे। प्रशांत किशोर ने बीपीएससी के आंदोलनरत छात्रों के का समर्थन किया है और वह आमरण अनशन कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव का किशोर पर तीखा तंज
राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग बीजेपी की टीम बनकर छात्रों का आंदोलन खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी ने किशोर के वैनिटी वैन पर तंज कसते हुए कहा कि वैनिटी वैन में एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बैठते हैं।
छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध?
बता दें कि बीपीएससी छात्र 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि 13 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और पेपर दोबारा आयोजित करवाए जाएं।