झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और 23 नवंबर यानी शनिवार को चुनाव के नतीजों की घोषणा होनी है। लेकिन उसके पहले तमाम तरह के एक्जिट पोल आने शुरु हो गए हैं। इन एक्ज़िट पोल्स में से कइयों ने महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की जीत होती हुई दिखाई है।
इस पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'हमने कई बार देखा है कि सर्वे जो कहता है वह नहीं होता है, चैनल में भी कई सारे जानकार लोग जो समीक्षा करते हैं उसके हिसाब से भी नहीं होता है। बाकी भारतीय जनता पार्टी हटे यही सब चाहते हैं. यूपी में जनता 9 की 9 सीटें बीजेपी को देना चाहती है। '
उन्होंने आगे कहा कि, 'इसलिए कहीं ऐसा नहीं हुआ जहां पुलिस को आगे न कर दिया हो। लोकतंत्र में अगर पुलिस वोट डालेगी तो जनता का क्या होगा। इसलिए बाबा साहब अंबेडकर की तरफ से जो अधिकार मिला है एक वोट डालने का उसे ये सब छीनना चाहते हैं।'
वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी का काम आरोप लगाना है और हमारा काम देश और लोगों का विकास करना है। महाराष्ट्र चुनाव में हमारा इससे फायदा होगा। लोग हमारे साथ हैं और महायुति की सरकार बनेगी। हमारी सरकार अपने वादे पूरे करेगी।
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के इंचार्ज रमेश चेन्निथला ने कहा कि महा विकास अघाड़ी की राज्य में पूरे बहुमत के साथ बनेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा नतीजों के बाद घोषित किया जाएगा।
काउंटिंग के पूर्व झारखंड के बीजेपी प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी वर्कर्स ने ग्राउंड पर काफी मेहनत की है और उनके द्वारा मिली सूचना के आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनेगी। गठबंधन को 51 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।