logo

ट्रेंडिंग:

रणवीर अल्लाहबादिया पर PM को नसीहत क्यों दे रही कांग्रेस? समझिए वजह

पॉडकास्ट से देशभर में मशहूर हुए रणवीर अल्लाहबादिया बुरी तरह घिर गए हैं। इंडियाज गॉट लैटेंट में अपने बेतुके बयान के लिए रणवीर खूब ट्रोल हो रहे हैं। अब उनके नाम पर खूब सियासत हो रही है।

Ranveer Allahbadia

रणवीर अल्लाहबादिया। (Photo Credit: beerbiceps/Instagram)

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है कि पीएम जिसे चाहें उसे समर्थन दें लेकिन देश के प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए।

गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की एक तस्वीर शेयर कर ये बातें लिखी हैं। उन्होंने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड 2024 से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की। इस अवार्ड में रणवीर की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी। 

गौरव गोगोई ने कहा क्या है?
गौरव गोगोई ने X पर लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी उन लोगों पर ज़्यादा ध्यान देंगे जिनका उन्होंने सार्वजनिक रूप से और सोशल मीडिया पर समर्थन किया है। अपने निजी जीवन में, वह जिसे चाहें उसका समर्थन कर सकते हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री होने के नाते उनसे ज्यादा जिम्मेदार होने की उम्मीद की जानी चाहिए।'

यह भी पढ़ें: कहीं जाम, कहीं श्रद्धालुओं की भीड़, महाकुंभ का हाल क्या है?

कब पीएम से मिले थे रणवीर अल्लाहबादिया?
रणवीर अल्लाहबादिया को बीते साल 2024 में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड मिला था। इस अवार्ड में उन्हें'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला था। वह सोशल मीडिया पर 'बीयर बाइसेप्स' के नाम से भी फेमस हैं। उनके पॉडकास्ट में देश के कई राजनेता, दिग्गज हस्तियां और केंद्रीय मंत्री शामिल हो चुके हैं।  

अब क्यों बुरे फंसे रणवीर अल्लाहबादिया?
यूट्यूब पर अडल्ट कॉमेडी के लिए मशहूर समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' इन दिनों खूब चर्चा में हैं। करोड़ों लोग इस चैनल को देखते हैं। इस शो में वह जज बनकर आए थे। उन्होंने शो में हिस्सा ले रहे एक शख्स से बेहद आपत्तिनजक सवाल पूछे, जिसके बाद से वह ट्रोल होने लगे। इस शो में उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं, जिन्हें लोगों ने फूहड़ कहा। उन्होंने शो में आए पार्टिसिपेंट से सवाल किया था कि वे हर दिन मां-बाप को संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या उनके साथ मिलकर इसे रोक देंगे। रणवीर के साथ आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा जैसी कई और हस्तियां भी थीं। 

यह भी पढ़ें: AI से डिफेंस तक, क्यों खास है PM मोदी फ्रांस-US दौरा? समझिए

शो पर शुरू हुई सियासत
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी से लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस तक इस शो पर सवाल उठा चुके हैं। आयोजकों पर FIR भी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि इस शो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। इसके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाएं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों नेताओं ने इस शो को लेकर नाराजगी जाहिर की है। प्रियंका चतुर्वेदी इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्र की सीमाएं होती हैं, इन्हें तोड़ना गलत है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap