logo

'अडानी बहाना, मोदी सरकार पर निशाना,' विपक्ष के भड़कने की वजह क्या?

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी, नए कानूनी विवादों में फंस गए हैं। उनके खिलाफ अमेरिका की अदालत में आरोप तय हुए हैं। भारत में विपक्ष, अडानी के बहाने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है।

Congress senior leader Jairam Ramesh and Rahul Gandhi in a press conference

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी। (तस्वीर-PTI)

अमेरिका की अदालत ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और 6 अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार और घूस देने के एक मामले में आरोप तय किए हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गौतम अडानी का जिक्र करते नरेंद्र मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 

राहुल गांधी ने गौतम अडानी के कानूनी विवाद को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरुवार को बुलाई और केंद्र सरकार से अपील की है कि गौतम अडानी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने मांग की है कि उन्हें बचाने वाली माधबी पुरी बुच पर भी जांच बिठाई जानी चाहिए। 

'अब तक आजाद क्यों घूम रहे अडानी?'
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह साफ हो चुका है कि गौतम अडानी ने भारतीय और अमेरिकी दोनों देशों के कानूनों को तोड़ा है। अमेरिका में उनके खिलाफ आरोप तय हुए हैं, मुझे हैरानी है कि क्यों अडानी अब तक भारत में आजाद घूम रहे हैं।'

राहुल गांधी ने दावा किया है कि अमेरिकी कोर्ट में चल रही कार्यवाही से यह साबित होता है कि उन पर लंबे समय से चले आ रहे आरोप सही हैं। उन्होंने कहा, 'हम इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहे हैं। हमने इसे माधबी बुच मामले के साथ उठाया है, इससे हमारी बात सच साबित होती है। प्रधानमंत्री गौतम अडानी को बचा रहे हैं. प्रधानमंत्री, अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं। इसके साफ संकेत मिल रहे हैं।'



'एक हैं तो सेफ हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हैं तो सेफ का नारा, महाराष्ट्र चुनावों में खूब दिया। राहुल गांधी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक गौतम अडानी और प्रधानमंत्री साथ हैं, भारत में वे सुरक्षित हैं। राहुल गांधी ने कहा, 'भारत में अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। 10-15 करोड़ रुपये के घोटाले में मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा गया है लेकिन 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले गौतम अडानी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनकी संरक्षक माधबी पुरी बुच को हटाया जाना चाहिए और कार्रवाई न करने के लिए जांच की जानी चाहिए।'

वृंदा करात ने क्या कहा?
CPI (M) नेता वृंदा करात ने कहा, 'हम अडानी पर एक्शन और गिरफ्तारी की मांग करते हैं। हम चाहते हैं कि सभी आरोपों की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। हिंडनबर्ग मामले में भी अडानी को बचाया गया। पीएम मोदी की सरकार ने उन्हें व्यक्तिगत संरक्षण दी है। यह हमारे लिए शर्म की बात है। अमेरिकी अधिकारियों ने तथ्य दिया है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि गौतम अडानी ने कानून तोड़ा है, घूस की पेशकश की है और लोगों को गुमराह किया है।' वृंदा करात की मांग है कि गौतम अडानी को गिरफ्तार किया जाए, उनकी वजह से भारत सरकार की साख दांव पर है। सोमवार से शुरू हो रहे संसद से शीतकालीन सत्र में विपक्ष जोर-शोर से इन मुद्दों को उठाएगा। 



TMC नेता सागरिका घोष ने क्या कहा?
टीएमसी सासंद सागरिका घोष ने कहा, 'अमेरिका द्वारा अडानी समूह और गौतम अडानी के खिलाफ लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। गौतम अडानी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत करीबी संबंध हैं। विपक्ष लगातार अडानी समूह के खिलाफ मौजूद सभी आरोपों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। संयुक्त संसदीय समिति इसकी जांच करे।'


 
BJP ने इन आरोपों पर क्या कहा?
BJP सासंद संबित पात्रा ने कहा, 'आज एक बार फिर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एक बार फिर उन्होंने वही व्यवहार दिखाया और चीजों को उसी तरह से रखा जैसा वो करते आए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ भी नया नहीं था। उनके पास कुछ नाम हैं, कुछ तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. बीजेपी, पीएम मोदी पर आरोप लगाने की कोशिश करते हैं। मुझे याद है कि 2019 में राहुल गांधी राफेल मुद्दे को लेकर भी इसी तरह से सामने आए थे। उन्होंने दावा किया था कि बड़ा खुलासा होगा। कोविड महामारी के दौरान भी वो वैक्सीन को लेकर इसी तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे। हालांकि बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी।'

संबित पात्रा ने कहा, 'जिस तरह से हम केस दर्ज करते थे और सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते थे, आप भी केस दर्ज करें, कोर्ट जाएं। राहुल गांधी ने अपने पीसी में कहा कि कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका का काम भी कर रही है। मां-बेटे की जोड़ी जमानत पर बाहर है और वे न्यायपालिका का काम कर रहे हैं। उनमें से आधे जमानत पर बाहर हैं और वे न्यायपालिका का काम कर रहे हैं।'

गौतम अडानी पर आरोप क्या हैं?
दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों से रिश्वत के जरिए निवेश आकर्षित करने के आरोप हैं। न्यूयॉर्क के ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी, ब्रायन पीस ने गौतम अडानी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने भारतीय अधिकारियों को घूस देने की कोशिश की है। यह अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन है, उनकी वजह से अमेरिकी निवेशकों को हित प्रभावित हो सकते थे। न्यूयॉर्क के एक कोर्ट ने गौतम अडानी पर आरोप तय किए हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap