logo

योगी बोले- सपा दंगाइयों-अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस

चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी ने कहा कि सपा दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है और अखिलेश इसके सीईओ हैं.

Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा गढ़े गए शब्द 'पीडीए' की नई परिभाषा देते हुए इसे 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ रॉयटर्स एंड अपराधी' यानी कि दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोडक्शन हाउस के 'सीईओ' अखिलेश यादव और इसके 'ट्रेनर' शिवपाल यादव हैं, जबकि सभी अपराधी पार्टी में 'बिजनेस पार्टनर' हैं।

 

'पीडीए' शब्द 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा 'पिछड़े, दलित और 'अल्पसंख्यक' के लिए गढ़ा गया था।

 

20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कटेहरी (अंबेडकर नगर) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "सपा पीडीए की बात करती है...लेकिन आपको बता दें कि उनका पीडीए क्या है। यह दंगाई और अपराधी का प्रोडक्शन हाउस है। मैं आपको इसकी नई परिभाषा दे रहा हूं..."

 

उन्होंने कहा, "कोई भी बड़ा अपराधी, माफिया या दंगाई याद करें...वे सपा के प्रोडक्शन हाउस की पार्टी से हैं... हर खूंखार अपराधी, हर खूंखार माफिया, हर खूंखार बलात्कारी यहीं (प्रोडक्शन हाउस) पैदा होता है। इसके सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अखिलेश यादव और ट्रेनर शिवपाल यादव हैं।"

 

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ता की एक झलक ही राज्य की महिलाओं में डर पैदा करने के लिए काफी है। "देख सपाई, बिटिया घबराई।"

 

आदित्यनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि सपा ने अयोध्या बलात्कार मामले में आरोपी व्यक्ति को बचाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि माफिया अतीक अहमद और खान मुबारक भी इस "प्रोडक्शन हाउस" की पार्टी थे, जिसे "डबल इंजन" सरकार ने कारोबार से बाहर कर दिया।

 

बाद में प्रयागराज जिले के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटवा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने सपा पर हमला जारी रखते हुए उन पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

 

उन्होंने कहा, "चाहे प्रयागराज का अतीक अहमद हो, गाजीपुर का मुख्तार अंसारी हो, अंबेडकर नगर का खान मुबारक हो... ये सभी समाजवादी पार्टी के प्रोडक्शन हाउस के प्रोडक्ट हैं। ये सभी अपराध में समाजवादी पार्टी के व्यापारिक साझेदार हैं।" 

 

भाजपा नेता ने कहा कि आजादी के बाद मूल्यों और आदर्शों के साथ समाजवादी आंदोलन शुरू हुआ और जयप्रकाश नारायण, डॉ. राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, चंद्रशेखर, जनेश्वर मिश्र, मोहन सिंह जैसे लोग इस आंदोलन से जुड़े थे। लेकिन आज सपा अपराधियों और माफियाओं का जमावड़ा बनकर रह गई है। 

 

उन्होंने कहा, "अयोध्या में यही हुआ, कन्नौज में यही हुआ। लखनऊ में यही हुआ और हरदोई में यही हुआ।" आदित्यनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि 2006 में विधायक कृष्णानंद राय की हत्या सपा के इशारे पर की गई थी और प्रयागराज में राजू पाल की भी हत्या की गई थी। 

 

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं इस पार्टी को प्रोडक्शन हाउस कहता हूं, जहां खूंखार माफिया पैदा होते हैं, यहीं से आगे बढ़ते हैं और फलते-फूलते हैं। इन लोगों ने वहां अच्छे प्रशिक्षक रखे हैं।" 

 

20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे नेता ने कहा, "यह चुनाव सिर्फ आज का चुनाव नहीं है, यह वर्तमान को बेहतर बनाने और भविष्य के निर्माण का चुनाव है।" 

 

दीपक पटेल फूलपुर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। दो बार के मुख्यमंत्री ने कहा, "भाजपा न सिर्फ विकास, सुरक्षा और विरासत की गारंटी दे रही है, बल्कि भाजपा यहां बाढ़ की समस्या के समाधान की भी गारंटी दे रही है।"

 

बता दें कि यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं- कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद)।

 

इनमें से आठ सीटें उनके विधायकों के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं, जबकि सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण उपचुनाव हो रहा है, जिन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था।

2022 के विधानसभा चुनावों में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर सपा का कब्जा था, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर पर जीत हासिल की थी।

 

मीरापुर सीट आरएलडी के पास थी, जो अब एनडीए में भाजपा की सहयोगी है।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap