हिंदू धर्म में सप्ताह में सभी दिनों का अपना एक विशेष महत्व है। इनमें से एक बुधवार दिन को आध्यात्मिक और ज्योतिष दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन विशेष रूप से व्यापारियों और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन पूजा-पाठ करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, ज्ञान और धन इत्यादि की प्राप्ति है। आइए जानते हैं क्या है बुधवार दिन का महत्व और पूजा-पाठ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।
ज्योतिष में बुधवार दिन का महत्व
बुधवार का नामकरण बुद्धि, वाणी, व्यापार, संचार और लेखन के कारक ग्रह बुध ग्रह पर हुआ है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन पूजा-पाठ करने से बुद्धि का विकास होता है। छात्रों के लिए यह दिन रूप से शुभ माना जाता है। इसके साथ जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह नीच स्थान पर हैं या जीवन पर अशुभ प्रभाव डाल रहे हैं उन्हें बुधवार के दिन बुध देव की उपासना जरूर करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में इस ग्रह का शुभ प्रभाव पड़ता है।
बुधवार दिन का आध्यात्मिक महत्व
बुधवार का दिन भगवान गणेश की उपासना के लिए समर्पित है। शास्त्रों में भगवान गणेश की उपासना प्रथम देवता के रूप में की जाती है। मान्यता है कि गणपती जी की उपासना करने से व्यक्ति के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ज्योतिष विद्वान यह भी बताते हैं कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से बुद्धि में वृद्धि होती है और सभी कार्य सिद्ध होते हैं।
बुधवार के दिन क्या करना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुधवार के दिन बुध मंत्र का जाप करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होते हैं। इसके साथ इस विशेष दिन पर हरी चीजों के दान का भी विशेष महत्व है। माना जाता है कि ऐसा करने से बुध ग्रह प्रसन्न होते हैं। साथ ही बुधवार के दिन हरी सब्जी और सात्विक भोजन ग्रहण करने की सलाह दी जाती है। इस विशेष दिन पर भगवान शिव की उपासना का भी विशेष महत्व है। इससे व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।