बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत को हरा दिया है। बांग्लादेश की टीम लगातार दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप चैंपियन बनी है। रविवार, 8 दिसंबर को दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 198 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 35.2 ओवर में 139 रन पर ही ढेर हो गई और 59 रन से मैच गंवा बैठी। 7 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमॉन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश की टीम भारत के बाद एक से ज्यादा बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी है। इस टूर्नामेंट के अब तक 11 संस्करण हुए हैं। भारत ने सबसे ज्यादा 7 खिताब अपने नाम किए हैं। 2012 संस्करण में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ी थीं। ये मुकाबला टाई रहा था। ऐसे में ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी। अफगानिस्तान की टीम 2017 में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी।
बल्लेबाजों ने कटाई नाक
199 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। 5 ओवर के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। आयुष म्हात्रे ने 8 गेंद खेलकर 1 रन बनाए। वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 7 गेंद में दौ चौकों की मदद से 9 रन बनाए। सी आंद्रे सिद्धार्थ (20) और केपी कार्तिकेय (21) ने भारत की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पावरप्ले समाप्त होने के तुरंत बाद यह जोड़ी टूट गई। सिद्धार्थ को रिजान हुसैन ने क्लीन बोल्ड किया। 21वें ओवर में कार्तिकेय को इकबाल हुसैन इमॉन ने विकेट के पीछे लपकवाया।
इसके बाद विकेटों की पतझड़ लग गई। निखिल कुमार (0), हरवंश पंगालिया (6) और किरण चोरमाले (1) सस्ते में आउट हुए। भारत का स्कोर 73/3 से 92 पर 7 हो गया। कप्तान मोहम्मद अमान एक छोर पर टिके हुए थे, लेकिन 115 के स्कोर पर उनके आउट होते ही भारत की हार सुनिश्चित हो गई। अमान ने 65 गेंद में 26 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से इबाल हुसैन इमॉन के अलावा अजिजुल हाकिम ने भी 3 विकेट चटकाए।
गेंदबाजों की मेहनत पर फिरा पानी
भारतीय कप्तान मोहम्मद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बांग्लादेश के मोहम्मद शाहिब जेम्स (40), रिजान हुसैन (47) और फरीद खान (39) ने उपयोगी पारियां खेली। युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लेकर बांग्लादेश को छोटे स्कोर पर रोक दिया था, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।