अंडर-19 एशिया कप के 11वें संस्करण का आगाज 29 नवंबर को हुआ। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला गया। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका की टक्कर नेपाल से हुई। दोनों टीमें शारजाह में आमने-सामने थीं। टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया पिछली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश से हार गई थी।
4-4 के दो ग्रुप में हैं 8 टीमें
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अंडर-19 एशिया कप 2024 में 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत-पाकिस्तान समेत जापान और यूएई ग्रुप-ए में हैं। जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें हैं। ग्रुप स्टेज में हर टीम 3-3 मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।
दुबई में होगा फाइनल
इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों आयोजन दुबई और शारजाह में होगा। 29 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे। वहीं 6 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा, जबकि दूसरा शारजाह में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को होगा, जिसकी मेजबानी दुबई करेगा।
यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
अंडर-19 एशिया कप इस बार 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होगी, जिसका लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यानी अंडर-19 एशिया कप के मैच टीवी पर आप सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर देख सकते हैं। टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।
U19 एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड
मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, किरण चोरमले (उप-कप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार