logo

ट्रेंडिंग:

अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 37 अतिरिक्त रन दिए। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में कंगारू टीम के गेंदबाजों ने इतनी दिशाहीन गेंदबाजी कभी नहीं की थी।

Steve Smith Glenn Maxwell

स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल। (Photo Credit: ICC/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मैच में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हो रही है। दोनों टीमें आज (28 फरवरी) लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 273 रन का स्कोर खड़ा किया है। सेदिकुल्लाह अटल (85) और अजमतुल्लाह ओमरजई (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिससे अफगानी टीम लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच सकी। 

 

अफगानिस्तान को 250 के पार पहुंचाने में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का भी बड़ा रोल रहा। उन्होंने 37 अतिरिक्त रन दिए। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन देने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में भारत (42) और नीदरलैंड्स (38) क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इतनी दिशाहीन गेंदबाजी आखिरी बार 2009 एडिशन में देखने को मिली थी, जब उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 अतिरिक्त रन दे दिए थे।

 

यह भी पढें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

 

 

चैंपियंस ट्रॉफी मैच में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन देने वाली टीमें

  • 42 - भारत बनाम केन, द रोज़ बाउल, 2004
  • 38 - एनईडी बनाम एसएल, कोलंबो (आरपीएस), 2002
  • 37 - ऑस्ट्रेलिया बनाम एएफजी, लाहौर, 2025
  • 36 - एसएल बनाम बीएएन, मोहाली, 2006
  • 36 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, जोहान्सबर्ग, 2009

ओमरजई ने लगाई छक्कों की झड़ी

 

ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने 63 गेंद में 67 रन की अपनी पारी के दौरान 1 चौका और 5 छक्के उड़ाए। वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 47 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

ऑस्ट्रेलिया - मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारशियस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा

 

अफगानिस्तान - इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap