आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने धूम मचाई हुई है। डकेट ने 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन की मैराथन पारी खेली थी। हालांकि उनका यह प्रयास बेकार चला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। अब अफगानिस्तान के खिलाफ डकेट ने 'करो या मरो' वाले मुकाबले में 38 रन की छोटी लेकिन इम्पैक्टफुल पारी खेली है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 326 रन के चेज में पावरप्ले के अंदर दो विकेट गिरने के बाद डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी संभाली। हालांकि जब लग रहा था कि डकेट के बल्ले से बार फिर बड़े रन आएंगे, तभी वह राशिद खान की गेंद पर LBW आउट हो गए। डकेट भले ही अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड को जमकर धोया, खेली 177 रन की ऐतिहासिक पारी
रिकॉर्ड बुक में बनाई जगह
बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डकेट अफगानिस्तान के खिलाफ 38 रन की अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 21वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ। डकेट से पहले केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट और डेविड मलान ने भी इतनी ही पारियों में 1000 वनडे रन के आंकड़े को पार किया था।
इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी (पारी के हिसाब से)
- बेन डकेट - 21 पारी
- केविन पीटरसन - 21 पारी
- जोनाथन ट्रॉट - 21 पारी
- डेविड मलान - 21 पारी
- माइकल अथर्टन - 25 पारी
हालांकि बेन डकेट इंग्लैंड की ओर से गेंदों के लिहाज से सबसे तेज एक हजार रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। जोस बटलर (860 गेंदें) इस मामले में पहले स्थान पर हैं। बटलर के बाद जेसन रॉय (952 गेंदें) का नाम है। डकेट के पास जेसन रॉय से आगे निकलने का मौका था लेकिन उन्होंने 4 गेंदें ज्यादा ले लेलीं। डकेट 956वीं गेंद पर हजारवां वनडे रन पूरा किया।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा में चूक? सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी (गेंदों के हिसाब से)
- जोस बटलर - 860 गेंदें
- जेसन रॉय - 952 गेंदें
- बेन डकेट - 956 गेंदें
- केविन पीटरसन - 1004 गेंदें
- मोईन अली - 1010 गेंदें