आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के लिए 23.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। वेंकटेश को इतने भारी भरकम रकम में खरीदने के बाद केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा था कि टीम के कोर को बरकार रखने के लिए हमने ये फैसला लिया। केकेआर के साथ फिर से जुड़ने के बाद वेंकटेश भी काफी खुश दिखे थे और उन्होंने कप्तान बनने की इच्छा जताई थी। हालांकि उनकी उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा है। क्योंकि अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स में चले गए हैं। ऐसे में शाहरुख खान की टीम में कप्तान की जगह खाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे इस समय केकेआर का कप्तान बनने की रेसमें सबसे आगे हैं। एक सूत्र ने अखबार से कहा, 'हां, फिलहाल यह 90 फीसदी तय है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान होंगे। उन्हें केकेआर ने खास तौर पर कप्तानी के लिए उपयुक्त विकल्प के तौर पर खरीदा था।'
केकेआर का यह फैसला चौंकाने वाला हो सकता है। क्योंकि वेंकटेश पहले ही कप्तानी की इच्छा जता चुके हैं और वह इस टीम को काफी अच्छे से समझते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ काफी काम भी किया है। वेंकटेश को जब केकेआर ने मोटी रकम में खरीदकर फिर से अपने साथ जोड़ा, तो उन्होंने कुछ ही देर बाद कहा था कि वह आगामी आईपीएल सीजन में लीडरशिप रोल के लिए तैयार हैं।
वेंकटेश ने ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा से कहा था, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है, लेकिन नेतृत्व का मतलब ऐसा माहौल बनाना है, जहां हर किसी को लगे कि वह इस टीम के लिए खेल सकता है और योगदान दे सकता है। अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है, तो मैं इसे करने में बहुत खुश होऊंगा।'
आईपीएल में ऐसा है रहाणे की कप्तानी का रिकॉर्ड
36 साल के अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। रहाणे 2018 और 2019 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल चुके हैं। इस दौरान टीम ने 24 मैचों में सिर्फ 9 ही जीत दर्ज कर पाई। इस साल सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी शुरू होने से पहले उन्हें मुंबई की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी दी गई थी।