logo

ट्रेंडिंग:

अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार

गृह मंत्री अमित शाह ने 38वें नेशनल गेम्स के समापन समारोह के अवसर पर कहा कि खेलों में भारत का उज्जवल भविष्य है। हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Amit Shah

अमित शाह। (File Photo Credit: AIR/X)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी ओलंपिक की मेजबानी को लेकर हुंकार भरी है। उन्होंने शुक्रवार (14 फरवरी) को 38वें नेशनल गेम्स के समापन समारोह के अवसर पर कहा कि देश 2036 ओलंपिक की सफल मेजबानी के लिए तैयार है। इससे पहले पीएम मोदी ने 28 जनवरी को नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह में कहा था कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी जोर लगा रहा है। 


खेलों में भारत का उज्जवल भविष्य

 

उत्तराखंड के हल्दवानी में नेशनल गेम्स के समापन समारोह में अपने संबधोन में अमित शाह ने कहा, 'मैं आज यह कह सकता हूं कि खेलों में भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। हम 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हैं।' इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित समारोह में उन्होंने आगे कहा, 'देवभूमि न केवल नेशनल गेम्स के कारण, बल्कि खेलों में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन और खेलों की सफल मेजबानी के कारण खेलभूमि में बदल गई है।'

 

 

यह भी पढ़ें: WPL में पहली बार होगा ऐसा, 2025 सीजन होगा खास


ओलंपिक में टॉप-10 देशों में शामिल होने की शुरुआत

 

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने नेशनल गेम्स के समापन की घोषणा की। उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को ध्वज सौंपा। मेघालय अगले नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा। समापन समारोह में अमित के शाह के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया भी उपस्थित थे।    

 

इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा, 'उत्तराखंड ने देश को बताया है कि यह सिर्फ देवभूमि नहीं बल्कि खेलभूमि भी है। राज्य ने सुनिश्चित किया कि खेलों के दौरान किसी भी खिलाडी को कोई कठिनाई न हो। यह भारत के खेल केंद्र बनने की शुरुआत है। 'उन्होंने आगे कहा, 'यह 2036 तक भारत के ओलंपिक खेलों में टॉप-10 देशों में शामिल होने की शुरुआत है। देश में अब एक स्पोर्ट्स इकोसिस्टम है। यह खेल सहित हर पहलू में आगे बढ़ रहा है।'

 

यह भी पढें: फ्री में IPL नहीं देख पाएंगे फैंस, JioHotstar का बड़ा फैसला!

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap