logo

ट्रेंडिंग:

बॉयकॉट की धमकी देकर प्रैक्टिस करती रही टीम, पाकिस्तान चाहता क्या है?

पाकिस्तान ने बॉयकॉट की धमकी के बाद यू टर्न ले लिया है और टीम आज UAE के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी। अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में हार गया तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तानी टीम, Photo Credit: PTI

बीते रविवार भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच में पाकिस्तान की करारी हार हुई। इस मैच में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान बौखला गया था और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने धमकी दी थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी। हालांकि, पाकिस्तान की यह धमकी महज एक खोखली धमकी ही थी क्योंकि बॉयकॉट की धमकी देकर भी पाकिस्तान की टीम मैदान में प्रैक्टिस करती रही। अब कहा जा रहा है कि आज यानी 17 सितंबर को होने वाले मैच में पाकिस्तान, यूएई के खिलाफ मैदान में उतरेगा। 

 

पाकिस्तान की एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को आईसीसी ने खारिज कर दिया था और इस संबंध में पीसीबी को मेल भी भेज दिया था। पाकिस्तान ने पहले तो इसका जवाब नहीं दिया लेकिन अब उन्होंने इस मेल को स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान ने मैच से पहले होने वाली प्रेस कांफ्रेस को भी रद्द कर दिया था लेकिन टीम मैच के लिए प्रैक्टिस करती रही। चर्चाएं हैं कि एंडी पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के मैचों से अलग रखा जा सकता है लेकिन उन्हें टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मैच नहीं खेला तो एशिया कप में क्या होगा?

 

पीसीबी ने पीएम से की बात

आईसीसी ने पाकिस्तान की मांग को खारिज किया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड असमंजस की स्थिति में आ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की और उसके बाद UAE के खिलाफ मैच खेलने का फैसला ले लिया। हालांकि, कहा जा रहा है कि एंडी पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले इस मैच के रेफरी नहीं होंगे और उनकी जगह रिची रिचर्डसन रेफरी होंगे। 

असमंजस में जारी रही प्रैक्टिस

मैच से हटने की धमकी देने के बावजूद पारिस्तान की टीम नेट पर प्रैक्टिस करती रही। दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को प्रैक्टिस करनी थी और दोनों का प्रैक्टिस सेड्यूल एक घंटे साथ में यानी आस-पास के मैदानों में ही था। हालांकि, भारत की टीम ने पाकिस्तानी टीम के पहुंचने से पहले ही प्रैक्टिस खत्म कर दी क्योंकि दोनों टीमों के मैदान आस-पास होने से पाकिस्तान के पाले में गेंदें गिर सकती थीं।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की जर्सी पर होगा अपोलो टायर्स का नाम, 579 करोड़ में हुई डील

पाकिस्तान का आखिरी लीग मुकाबला

पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच आज यूएई के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच को जीतना पाकिस्तान के लिए जरूरी है क्योंकि इस मैच की जीत के बाद ही पाकिस्तान को सुपर 4 में जाने का मौका मिलेगा। अगर पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो UAE की टीम ग्रुप ए से भारत के साथ क्वालीफाई कर जाएगी। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap