logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा, अफगानिस्तान का क्या होगा?

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी मैच बारिश के चलते धुल गया। दोनों टीमों को एक-एक मिले, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Adam Zampa Steve Smith

विकेट लेने के बाद एडम जाम्पा को बधाई देते कप्तान स्टीव स्मिथ। (Photo Credit: Cricket Australia/Facebook)

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का वर्चुअल क्वार्टर फाइनल मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 273 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में कंगारू टीम ने 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका। दोनों टीमों को एक-एक अंक शेयर करने पड़े।

 

ऑस्ट्रेलिया 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है। दूसरी ओर अफगानिस्तान को कल (1 मार्च) होने वाले साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ेगा। अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को 207 रन से हराती है तो अफगानिस्तान के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका पहले बैटिंग करता है तो अफगानिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। यदि साउथ अफ्रीकी टीम 100 रन पर ऑल-आउट हो जाती है और इंग्लैंड इस टारगेट को 10 ओवर के अंदर हासिल करता है तभी अफगानिस्तान ग्रुप-बी में नंबर-2 पर फिनिश कर पाएगा।

 

यह भी पढ़ें: वो शख्स जिसने बदल दी अफगानिस्तान टीम की सूरत

 

ओमरजई ने फिर प्रभावित किया

 

अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (0) का विकेट गंवा दिया था। उन्हें स्पेंसर जॉनसन ने क्लीन बोल्ड किया। पिछले मैच के शतकवीर इब्राहिम जादरान भी 22 रन बनाकर चलते बने। सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंद में 85 रन की पारी खेलकर अच्छे स्कोर की नींव रखी। छठे नंबर पर उतरे ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने अंत तक टिककर खेलते हुए अफगानिस्तान को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि उनकी मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया। ओमरजई ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 63 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल रहे। 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओमरजई ने ही पहला झटका दिया। उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट (20) को गुलबदीन नईब के हाथों लपकवाया। इससे पहले ओमरजई की गेंद पर शॉर्ट को जीवनदान भी मिला था। वहीं तीसरे ओवर में फजलहक फारूकी गेंद पर ट्रेविस हेड का भी कैच छूटा। ऑस्ट्रेलिया इन मौकों का फायदा उठाते हुए DLS मेथड के पार स्कोर से आगे रहा। हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी। क्योंकि 50 ओवर के मैच में 20 ओवर पूरा होने के बाद DLS लागू होता है।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

ऑस्ट्रेलिया - मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वारशियस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा

 

अफगानिस्तान - इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap