logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यशस्वी और श्रेयस को नहीं मिली जगह

बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इसके लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम का चयन किया गया है।

Team india for asia cup

बीसीसीआई के चयनकर्ता। Photo Credit (@BCCI)

बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया। इसके लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम का चयन किया गया हैशुभमन गिल एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में शामिल हो गए हैंइसके लिए शुभमन गिल को उप कप्तान बनाा गया है

 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में एशिया कप के लिए आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया गया हैयशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का एशिया कप के लिए चयन नहीं हुआ हैमुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि उन्हें इंतजार करना होगा

 

यह भी पढ़ें: कप्तानी गई, टीम से ड्रॉप और अब B ग्रेड में पहुंच गए बाबर आजम

9 सितंबर से यूएई में एशिया कप

एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। काफी समय के बाद टेस्ट टीम के कप्तान गिल की टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी हो रही है। गिल ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 में पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ था। अब वह अक्षर पटेल की जगह कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में उप-कप्तान होंगे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, 'गिल ने इंग्लैंड दौरे पर हमारी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया।'

 

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में क्यों नहीं लिया? अगरकर ने दिया जवाब

लंबे समय के बाद बुमराह की वापसी

एशिया कप के तुरंत बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के होने के कारण बुमराह की उपलब्धता को लेकर कुछ संशय बना हुआ था। चयनकर्ताओं ने हालांकि बुमराह को चुनने का फैसला किया। वह पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

 

 

बता दें कि भारत को एशिया कप के ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है।

 

Related Topic:#Asia Cup#Team India

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap