logo

ट्रेंडिंग:

BCCI के नए नियमों से नाखुश ब्रैड हॉग, कोहली को लेकर क्या बोले?

BCCI के नए नियमों की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने आलोचना की। ब्रैड के मुताबिक, इस नए नियम से विराट कोहली पर ज्यादा दबाव बढ़ेगा।

Brad Hogg comments on Virat kohli performance

विराट कोहली, Photo Credit: PTI

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के हाल के दिनों में खराब प्रदर्शन पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बयान दिया हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा परिवार संबंधी नए नियम की आलोचना की और दावा किया कि इसका विराट कोहली पर अधिक दबाव पड़ेगा। हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'BCCI ने जो नए नियम बनाए हैं उससे विराट कोहली पर अधिक दबाव पड़ेगा। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को जितना संभव हो सके अपने परिवारों को दौरे पर ले जाने की अनुमति मिलनी चाहिए।' 

 

हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट ने 10 पारियों में केवल 190 रन ही बनाए। कोहली उन खिलाड़ियों में से थे जो ऑस्ट्रेलिया से 1-3 की सीरीज हारने के बाद जांच के दायरे में आए थे। विराट ने पिछले साल 23 मैचों और 32 पारियों में केवल 655 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए, जिसमें उनके नाम एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रहा है। 

 

BCCI के नए नियम पर क्या बोले ब्रैड हॉग?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद BCCI ने खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ को लेकर के कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। बोर्ड ने नियमों के मुताबिक, अब भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरों पर अपने परिवार को सीमित समय तक के लिए ही ले जा सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने कहा, 'विराट इस समय बहुत चीजों से एकसाथ गुजर रहे हैं जिसके कारण वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं। उनका एक परिवार है। मैदान के बाहर भी उनकी कई प्राथमिकताएं है। यह केवल क्रिकेट के बारे में नहीं है बल्कि मैदान के बाहर क्या हो रहा है, इस बारे में भी है।'

'विराट कोहली पर पड़ेगा असर'

परिवारों के बारे में बीसीसीआई के नियमों पर आगे बोलते हुए हॉग ने कहा, 'परिवारों के संबंध में बीसीसीआई ने जो नए नियम बनाए हैं, उससे विराट पर और भी ज्यादा दबाव पड़ने वाला है। साथ ही उनकी पत्नी और परिवार पर भी पड़ेगा। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को अपने परिवार को जितना संभव हो सके दौरे पर ले जाने में सक्षम होना चाहिए।'

 

2020 से ही विराट का प्रदर्शन खराब

बता दें कि विराट को अपने टेस्ट प्रदर्शन में भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है जो 2020 की शुरुआत से ही है। 2020 की शुरुआत से 39 टेस्ट मैचों में, विराट ने 30.72 की औसत से सिर्फ 2,028 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ तीन शतक और नौ अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 है। पिछले साल 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 24.52 की औसत से सिर्फ 417 रन बनाए, जिससे उनका साल निराशाजनक रहा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap