logo

ट्रेंडिंग:

बुमराह को कमान, कमिंस OUT; क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये कैसी टीम चुनी?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की अपनी बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है, जिसकी कमान उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी है। पैट कमिंस इस टीम में जगह नहीं बना सके हैं।

Pat Cummins Jasprit Bumrah

पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह। (फोटो - Cricket Australia/X)

2024 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल की अपनी बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। बुमराह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13 मैचों में 71 विकेट झटके हैं। बुमराह ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 295 रन से यादगार जीत दर्ज की थी। 

 

पैट कमिंस को नहीं मिली जगह

 

11 खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल दूसरे भारतीय हैं। इंग्लैंड के तीन, न्यूजीलैंड के दो और साउथ अफ्रीका-श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल किए गए हैं। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के दो ही खिलाड़ी जगह बना सके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को साल की बेस्ट टेस्ट टीम में नहीं चुना है। कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया का इस साल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने की रेस में सबसे आगे है।

 

 

जो रूट और कामिन्दु मेंडिस भी चुने गए

 

ओपनिंग के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जायसवाल के साथ इंग्लैंड के बेन डकेट को चुना है। जो रूट नंबर तीन और रचिन रवींद्र को नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। इसके बाद हैरी ब्रूक और कामिन्दु मेंडिस को रखा गया है। बतौर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को जगह मिली है। तेज गेंदबाजी युनिट में जसप्रती बुमराह का साथ देने के लिए मैट हेनरी और जोश हेजलवुड को रखा गया है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी केशव महाराज संभालेंगे। उन्हें रचिन रवींद्र के लेफ्ट आर्म स्पिन का भी सहयोग मिलेगा। 

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2024 की टेस्ट टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक, कामिन्दु मेंडिस, एलेक्स कैरी, मैट हेनरी, जोश हेजलवुड, केशव महाराज

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap