उत्तराखंड में हो रहे 38वें नेशनल गेम्स में कर्नाटक के तौराक श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु ने 9-9 गोल्ड के साथ अपने अभियान को समाप्त किया। 14 साल की देसिंघु ने महिल 100 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में 57.34 सेकंड के रिकॉर्ड सयम के साथ गोल्ड पर कब्जा किया। उन्होंने गोवा में हुए 2023 नेशनल गेम्स में इस इवेट में 57.87 सेंकड का समय निकालकर रिकॉर्ड बनाया था, जिसे उन्होंने अब और बेहतर कर दिया है।
नटराज ने पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 50.65 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड जीता। इसके बाद देसिंघु और नटराज मिश्रित 4 गुणा 100 मीटर मेडले में चार मिनट 3.91 के समय के साथ कर्नाटक को गोल्ड जीतने में मदद की। कर्नाटक ने तैराकी में 22 गोल्ड समेत कुल 37 मेडल (10 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज) हासिल किए। महाराष्ट्र 5 गोल्ड, 11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
देसिंघु ने जीते 11 मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे युवा एथलीट रहीं देसिंघु ने नेशनल गेम्स में 9 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं 24 साल के नटराज ने 10 मेडल (9 गोल्ड के अलावा एक सिल्वर) जीते। नटराज ने गोवा नेशनल गेम्स में 8 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
28 गोल्ड के साथ मेडल टैली में कर्नाटक टॉप पर

कर्नाटक ने मेडल टैली में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कर्नाटक ने 28 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 गोल्ड समेत कुल 53 मेडल के साथ मेडल टैली में अपना दबदबा बनाया हुआ है। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड दूसरे स्थान पर है। वहीं महाराष्ट्र के पास इन दोनों से ज्यादा मेडल हैं लेकिन वह गोल्ड जीतने के मामले में वह पीछे है।