इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट के में वह 5 लाख रन पूरे करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट के दूसरे दिन (7 दिसंबर) इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाया। 5 लाख रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 147 साल और 1082 मैच लगे। इसमें 717 खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया।
ब्रूक के बल्ले से आया जादुई रन
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 6 दिसंबर से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 280 रन बनाए थे। मुकाबले के दूसरे दिन यानी आज उन्होंने मेजबान कीवी टीम को 125 पर ढेर करने के बाद अपनी दूसरी पारी के दौरान 5 लाख रन पूरे कर इतिहास रचा। 51वें ओवर में हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्क की गेंद को मिडऑफ के ऊपर से खेलकर 2 रन बटोरे और इंग्लैंड को जादुई आंकड़े तक पहुंचाया।
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 5 लाख 126 रन हो गए थे। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम है। उनके बाद दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया है। कंगारू टीम ने टेस्ट में अब तक 4 लाख 28 हजार 794 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय टीम 586 टेस्ट मैचों में 278700 रन के साथ तीसरे नंबर पर है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम है। उनके बल्लेबाज अब तक 929 टेस्ट सेंचुरी जड़ चुके हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया (892 शतक) और भारत (552 शतक) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 टीमें
- इंग्लैंड - 500126 रन
- ऑस्ट्रेलिया - 428816
- भारत - 278751
- वेस्टइंडीज - 270429
- साउथ अफ्रीका - 218108
इंग्लैंड सीरीज जीत के करीब
इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 76 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर उन्हें 155 रन की बढ़त मिली थी। इस तरह इंग्लैंड की टोटल लीड 533 रन की हो गई है, जिसे देखते हुए उनकी जीत तय लग रही है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वेलिंग्टन टेस्ट को अपने नाम करते ही वे सीरीज कब्जा लेंगे।