न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। 26 वर्षीय एटकिंसन बेसिन रिजर्व में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने कीवी टीम के आखिरी तीन विकेट लगातार गेंदों पर हासिल किए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 125 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 280 रन बनाए थे, इस तरह उसने 155 रन की मजबूत बढ़त हासिल की।
7 साल बाद इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने ली हैट्रिक
गस एटकिंसन ने टेस्ट इतिहास की 48वीं हैट्रिक ली है। उनसे पहले पिछली बार टेस्ट क्रिकेट में केशव महाराज ने हैट्रिक ली थी। साउथ अफ्रीका के इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं इंग्लैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले 15वें गेंदबाज बने हैं। 7 साल बाद इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में तीन गेंद पर तीन विकेट झटके हैं। मोईन अली ने 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था।
न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के करीब इंग्लैंड
इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने वेलिंग्टन में खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड को 125 पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं। समाचार लिखे जाने तक उनकी बढ़त 482 रन की हो गई है। कीवी टीम अपने घर में क्लीन स्वीप होने के करीब है।