ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड से हो रही है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले की दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान को बड़ा झटका लग गया है। टीम के स्टार ओपनर फखर जमान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं।
फखर को लगी चोट
पहला ओवर लेकर आए शाहीन शाह अफरीदी की फुलर गेंद पर न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने कवर ड्राइव लगाया था। मिड ऑफ पर खड़े फखर जमान ने गेंद को चेज किया और अजीब तरीके से डाइव लगाते हुए गेंद को फील्ड की। इसके बाद वह दर्द में दिखे और इशारा किया किया उन्हें बाहर जाना पड़ेगा। फखर बाउंड्री लाइन के पास काफी देर तक अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़कर बैठे रहे। पाकिस्तान टीम के फिजियों ने उनकी देखभाल की।
फखर जमान की जगह कामरान गुलाम फील्डिंग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक फखर फील्ड पर वापस नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ें: ODI में बांग्लादेश को कमजोर आंकना बड़ी भूल, आंकड़े दे रहे गवाही
पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी
पाकिस्तान को टूर्नामेंट से पहले ही सईम अयूब के रूप में बड़ा झटका लगा था। फखर की तरह अयूब भी गेंद को चेज करते हुए बाउंड्री लाइन के पास चोटिल हो गए थे। अयूब का टखना मुड़ गया था, जिस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। ऐसे में उनकी जगह फखर जमान को टीम में शामिल किया गया। अब फखर की चोट ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान मिटा पाएगा कलंक या न्यूजीलैंड फिर मारेगा बाजी?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
पाकिस्तान - बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद
न्यूजीलैंड - विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क