logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई में प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी से करेगी। उससे पहले दुबई में प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

Team India

टीम इंडिया। (Photo Credit: BCCI/X)

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाना है। यह आईसीसी टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। टीम इंडिया 19 फवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और फिर इसके 4 दिन बाद हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टकराएगी। इससे पहले टीम इंडिया तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अभियान शुरू करने से पहले भारतीय टीम दुबई में प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

 

हालांकि रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि प्रैक्टिस में भारत की टक्कर किस टीम से होगी। दूसरी आईसीसी प्रैक्टिस फैसिलिटी और वार्म-अप मैचों के वेन्यू को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रही है। टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 8 टीमों के वार्म-अप शेड्यूल के जल्द ही फाइनल किए जाने की संभावना है। 

 

पाकिस्तान के तीनों स्टेडियम में चल रहे रेनेवोशन पर आईसीसी की कड़ी नजर

 

पाकिस्तान में 1996 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार कोई आसीसी टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। पाकिस्तान में चैपियंस ट्रॉफी के मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। इन तीनों स्टेडियम का रेनोवेशन चल रहा है, जिस पर आईसीसी की पैनी नजर है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियम को अपग्रेड करने के लिए 17 अरब रुपए मिले हैं।

 

पीसीबी के सामने ये है डेडलाइन

 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रेनोवेशन का काम धीमा चल रहा है और आईसीसी पाकिस्तान में होने वाले मैचों को कहीं और कराने पर विचार कर रही है। बुधवार, 8 जनवरी को पीसीबी ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज किया था और अपने बयान में कहा था कि रेनोवेशन का काम ट्रैक पर है डेडलाइन से पहले स्टेडियम तैयार हो जाएंगे।

 

पीसीबी ने 31 दिसंबर तक का डेडलाइन रखा था जिसे संशोधित कर 25 जनवरी कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई-सीरीज खेलेगी। ये सीरीज पहले मुल्तान में होने वाली थी लेकिन पीसीसीबी ने इसे लाहौर और कराची में कराने का फैसला किया है। इस फैसले से पीसीबी ने ये संकेत दिए हैं कि स्टेडियमों के रेनोवेशन काम समय पर पूरे हो जाएंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap