मेलबर्न में चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रन की बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

मार्नस लाबुशेन का विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद सिराज। (फोटो - BCCI/X)
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन (29 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के पास 333 रन की बढ़त हो गई है। भारतीय गेंदबाजों ने 173 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए थे, लेकिन नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लायन 41 और बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया को आखिरी दिन बड़ा टारगेट चेज करना होगा।
मैच में क्या-क्या हो रहा है, पढ़ें पल-पल के अपडेट्स
Live Updates
December 29, 12:37
चौथे दिन का खेल खत्म
बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/9 है। उनके पास 333 रन की बढ़त है। नाथन लायन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लायन को स्लिप में लपकवा दिया था, लेकिन वह ओवरस्टेप कर बैठे।
December 29, 12:00
ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 के पार
नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 300 के पार पहुंचा दिया है। पैट कमिंस (41) के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम की पारी जल्दी सिमट जाएगी लेकिन लायन और बोलैंड ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रखा है। अब दोनों छोर से स्पिनर्स बॉल डाल रहे हैं।
December 29, 10:47
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
मिचेल स्टार्क के रूप ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लग गया है। स्टार्क रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के पास 262 रन की बढ़त है। पैट कमिंस 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
A mix up in the middle and Rishabh Pant with the perfect throw as Mitchell Starc is run-out.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
Live - https://t.co/MAHyB0FTsR… #AUSvIND pic.twitter.com/vzj4cW180V
December 29, 10:30
सिराज ने झटका लाबुशेन का बड़ा विकेट
मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशन (70) का बड़ा विकेट झटक लिया है। उन्होंने लाबुशेन को LBW आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 148/7 हो गया है। कप्तान पैट कमिंस का साथ देने मिचेल स्टार्क आए हैं।
December 29, 09:16
मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक
एक ओर जहां दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे हैं, वहीं दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 111/6 है। उनके पास 216 रन की बढ़त है। भारतीय टीम को अगर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटना है तो मार्नस लाबुशेन का विकेट जल्दी चटकाना होगा।
December 29, 08:53
ऑस्ट्रेलियाई टीम की हेकड़ी निकल गई
सैम कोंस्टास को बुमराह ने महज 8 रनों पर बोल्ड किया। उस्मान ख्वाजा को सिराज ने 21 रनों पर बोल्ड कर दिया। स्टीव स्मिथ ने हिट किया, ऋषभ पंत ने लपक लिया, सिराज की गेंद पर ही यह कमाल हुआ था। वह महज 13 रन बनाकर लौटे। ट्रेविस हेड ने कमान संभालने की कोशिश की, गेंद हिट किया, रेड्डी ने जोर से लपक लिया। गेंद बुमराह ने फेंकी थी। शर्मनाक हाल हुआ मिशेल मार्श का। उन्हें पंत ने कैच गिया, गेंद फेंकी थी बुमराह ने। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की हेकड़ी निकाल दी है।
December 29, 08:50
सिराज-बुमराह का कहर, लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चौथा दिन का टेस्ट बेहद शानदार रहा। बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी है। मिडिल ऑर्डर अब तबाह है। उन्होंने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेज दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी है। उसके पास अब 196 रन की बढ़त है।
December 29, 07:47
मैच का हाल क्या है?
भारतीय गेंदबाज इस बार ऑस्ट्रेलिया की चलने नहीं देंगे। 25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53 है। 2 विकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम गिरा चुकी है। भारतीय गेंदबाज चाहते हैं कि 2 विकेट और जल्दी करे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास 158 रनों की लीड है। रवींद्र जडेजा, बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन अगर धीमी बल्लेबाजी करते हैं तो यह भारत के लिए ठीक होगा।
December 29, 07:40
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारत की चुनौती समझिए
लंच से पहले दोनों टीमों में भारत का प्रदर्शन ठीक है लेकिन विराट स्कोर खड़ा हो सकता है। शुरुआती विकेट झटकने की वजह से भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास मजबूद है। मैच भारत के काबू में आ जाए अगर लगातार दो विकेट और गिर जाएं। ऑस्ट्रेलिया ने मिडिल ऑर्डर में ऐसे बैट्समैन रखें हैं, जिन्हें चक्रव्यूह भेदने आता है। ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं, 150 से ज्यादा रनों की बढ़त है। गेंद अब 25 ओवर पुरानी हो चुकी है। जैसे ही 30 ओवर क्रॉस हो जाता है, पुरानी गेंद, बल्लेबाजों को लुभाने लगती है।
December 29, 07:02
47 रन, 2 विकेट, 152 रनों की बढ़त पर ऑस्ट्रेलिया
ऑट्रेलियाई टीम 152 रनों के लीड पर खेल रही है। चौथे दिन आकाशदीप ने धमाकेदार वापसी की उम्मीद में हैं। लंच से पहले उन्हें शायद कुछ ओवर खेलने का मौका मिलेगा। भारत को एक विकेट की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी सिर्फ दो विकेट गंवाए हैं। स्टीव स्मिथ पहली पारी में शतक ठोक चुके हैं। 7 गेंद खेल चुके हैं लेकिन सिंगल रन नहीं मिला है। लैबुशेन ने 36 गेंदों पर 16 रन जड़ा है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap