भारतीय टीम कल (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट खेलने उतर रही है। पिंक बॉल से भारत ने अब तक 4 ही टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं घर से बाहर की बात करें तो भारत का ये दूसरा डे-नाइट टेस्ट है। पिछली बार एडिलेड में ही पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया महज 36 रन पर ढेर हो गई थी, जो टेस्ट क्रिकेट में उसका सबसे छोटा स्कोर है। ऐसे में रोहित शर्मा ब्रिगेड उस याद को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ना चाहेगी। उससे पहले जानिए पिंक बॉल टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड कैसा है और किसने सबसे ज्यादा रन और विकेट लिए हैं।
पिंक बॉल से 4 टेस्ट खेले, 3 में मिली जीत
भारतीय टीम ने पिंक बॉल से 4 मैचों में 3 जीते हैं। उन्हें एक हार जो मिली है वो काफी शर्मसार करने वाली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में अपने टेस्ट इतिहास के सबसे कम स्कोर पर सिमटकर टीम इंडिया 8 विकेट से हारी थी। भारत ने पहला डे-नाइट टेस्ट में साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था, जिसे आसानी से अपने नाम किया था। टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड और श्रीलंका को भी धूल चटा चुकी है।
पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली टीम इंडिया के लिए डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 4 मैचों में 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं। उनके बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 3 मैचों में 173 रन बटोरे हैं। डे-नाइट टेस्ट में रोहित की औसत 43.25 है। टेस्ट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर एक पिंक बॉल टेस्ट में 79.5 की औसत से 159 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय टीम के लिए डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम दर्ज है। अश्विन ने 4 मैचों में 13.83 की औसत से 18 विकेट झटके हैं। उनके अक्षर पटेल और उमेश यादव हैं। अक्षर ने 2 मैच में 9.14 की बेहतरीन औसत से 14 विकेट चटकाए हैं। वहीं उमेश ने 2 मैचों में 11 सफलताएं हासिल की हैं।