logo

MCG में भारत ने कितने टेस्ट जीते और हारे? जानें पूरा लेखा-जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। जानें MCG में कैसा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड।

Indian Test Team

भारतीय टेस्ट टीम। (फोटो - BCCI/X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा टेस्ट ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा। यह मुकाबला बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के मौके पर शुरू होगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पलटवार करते हुए 10 विकेट से बाजी मारी। वहीं बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम की नजरें एमसीजी में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त लेने के साथ WTC फाइनल पर भी होगी। आइए जानते हैं इस मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है।


मेलबर्न में 10 साल से टेस्ट नहीं हारी है टीम इंडिया

 

भारत ने एमसीजी में पहला टेस्ट जनवरी 1948 में खेला था। इस मैच में उसे 233 रन से हार मिली थी। एक महीने बाद ही इस मैदान पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई, जिसमें मेजबान टीम एक बार फिर भारी पड़ी थी। भारत को एमसीजी में पहली टेस्ट जीत 1977-78 में मिली थी। तब बिशन सिंह बेदी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कंगारुओं को 222 रन से धूल चटाई थी। इस मैदान पर पिछले 10 साल से टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। 2014 में मुकाबला ड्रॉ रहा था। इसके बाद 2018 और 2020 में टीम ने जीत दर्ज की थी।

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी में अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। कंगारू टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं जबकि टीम इंडिया ने 4 मैचों में बाजी मारी है। दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट के आंकड़े की बात करें तो एमसीजी में दोनों टीमें 9 बार भिड़ी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 5 बार विजयी रहा है। भारत ने दो बॉक्सिंग डे टेस्ट जीते हैं वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 

 

एमसीजी में कोहली-बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका

 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। मास्टर ब्लास्टर ने यहां 5 टेस्ट मैचों में 44.9 की औसत से 449 रन बनाए। उनके बाद अंजिक्य रहाणे दूसरे नंबर पर हैं। रहाणे ने इस मैदान पर 3 टेस्ट में 73.80 की धांसू औसत से 369 रन जड़े हैं, जिसमें दो शतक शामिल है। विराट कोहली 3 टेस्ट में 52.66 की औसत से 316 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने साल 2014 में यहां 169 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। वह सचिन को पीछे छोड़ एमसीजी में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

 

दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के पास इस मैदान पर सबसे सफल भारतीय टेस्ट गेंदबाज बनने के लिए 1 विकेट की जरूरत है। फिलहाल वह अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं। बुमराह-कुंबले के नाम एमसीजी में 15-15 टेस्ट विकेट हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap