गाबा टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज के टोटके ने टीम इंडिया को विकेट दिला दी। सिराज ने बेल्स बदलने का टोटका किया और यह काम कर गया। 33वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के खिलाफ सिराज ने LBW की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। मामला काफी करीबी लग रहा था। इस पर सिराज की कप्तान रोहित शर्मा से चर्चा हुई मगर रिव्यू नहीं लिया गया। लाबुशेन ने अगली गेंद को कीपर के पास जाने दिया। इसके बाद सिराज बैटिंग एंड पर पहुंचे और बल्लेबाज का ध्यान भटकाने के लिए विकेट की गिल्लियों की अदला-बदली करके लौट गए। इसके तुरंत बाद लाबुशेन ने बेल्स को उसी जगह पर रख दिया। लेकिन ये उनके काम नहीं आया। लाबुशेन अगले ही ओवर में नितिश कुमार रेड्डी की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे।
एशेज में भी स्टुअर्ट ब्रॉड के टोटके से परेशान थी ऑस्ट्रेलियाई टीम
पिछले एशेज के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेल्स बदलने वाले टोटके से ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान कर रखा था। जब भी कोई बड़ी साझेदारी बनती या इंग्लैंड को विकेट की जरूरत पड़ती तो ब्रॉड गिल्लियों की अदल-बदला बदली कर देते थे। उनके टोटके से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का ध्यान भंग हो जाता था और वह जल्द ही आउट हो जाते थे। अब सिराज ने इसी टोटके में लाबुशेन को फंसा लिया।
75 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे तीन विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में तीसरा टेस्ट कल (शनिवार) से शुरू हुआ। पहले दिन का खेल बारिश के चलते सिर्फ 13.2 ओवर फेंके गए। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी बगैर किसी नुकसान के 28 रन से आगे बढ़ाने उतरी। जसप्रीत बुमराह ने उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैक्सवीनी (9) को चलता कर स्कोर 38/2 कर दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच साझेदारी पनप रही थी, जो 'मियां मैजिक' के कारण जल्दी ही टूट गई। 75 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया है।