नाथन लायन ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट के दौरान बत्ती गुल होने के मजेदार कारण का खुलासा किया है। इस मुकाबले के पहले दिन (6 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर में अचानक स्टेडियम के 4 लाइट टावर बंद हो गए थे, जिससे अंधेरा छा गया। लाइट तुरंत चालू कराई गई, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद फिर से बत्ती गुल हो गई। इस वजह से खेल कुछ देर तक रुका रहा। लाइव मैच में फ्लड लाइट बंद होने से भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैरान दिखे। कॉमेंटेटर्स ने भी एलईडी लाइट सिस्टम पर सवाल उठाए थे। अब स्टेडियम की बिजली गुल होने के पीछे की असली वजह सामने आई है।
लाइट टावर बंद होने के पीछे विलेन थे लायन?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन (14 दिसंबर) बारिश के कारण मिले ब्रेक में नाथन लायन ने 7 क्रिकेट से बात करते हुए बताया कि उन्हें एडिलेड में नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा जा सकता था। इसलिए वह नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस के लिए गए। लायन ने खुलासा किया किया पर्याप्त रोशनी के लिए उन्होंने गार्ड से लाइट जलाने के लिए कहा, लेकिन अगले ही पल चारों ओर अंधेरा छा गया। क्या उनकी वजह से टावर बंद हुए? इस पर लायन ने कहा, 'हां, हो सकता है।'
लायन ने आगे कहा, 'मैं असिस्टेंट कोच के साथ नेट्स में अंधेरे में बैठे था। मैंने सेक्यूरिटी गार्ड से कहा कि लाइट ऑन कर दो और अगले ही मिनट स्टेडियम की बिजली चली गई। मैंने बरोज (असिस्टेंट कोच) से कहा कि उसने गलत स्विच तो नहीं दबा दिया। उन्होंने कहा ना में जवाब दिया और हम 15 मिनट तक नेट्स में अंधेरे में बैठे रहे।'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की हुई थी किरकिरी
एडिलेड टेस्ट में बत्ती गुल होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का खूब मजाक उड़ा था। इस मुद्दे पर लेबर पार्टी के एमपी टॉम कोट्सनटोनिस ने स्पष्टीकरण दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एडिलेड ओवल में लाइट टावर बंद होने का जो भी कारण था, वह ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की कमी से संबंधित नहीं था।'