भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट होना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री-XI के खिलाफ कैनबरा में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जो कल (30 नवंबर) से शुरू होने वाली है। यह मुकाबला पिंक बॉल से होगा। एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम अपनी बैटिंग कॉम्बिनेशन तय करने के इरादे से उतरेगी। पर्थ में खेले गए पहले मैच में केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम मैनेजमेंट को असमंजस में डाल दिया है।
कप्तान रोहित शर्मा के पैटरनिटी लीव पर होने के कारण राहुल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था। उन्होंने इसे अच्छे से भुनाया और पहली पारी मुश्किल परिस्थितियों में 26 रन बनाए थे। उन्हें विविदास्पद रूप से आउट करार दिया गया था। दूसरी पारी में राहुल ने बेहतरीन 77 रन बनाए थे। रोहित के टीम में लौटने के बाद राहुल का बैटिंग पोजिशन अब क्या होगा, ये बड़ा सवाल है। यशस्वी जायसवाल पहले ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके हैं।
चेतेश्वर पुजारा समेत कई क्रिकेटर या एक्सपर्ट्स अपनी राय दे चुके हैं कि राहुल को अब बल्लेबाजी क्रम में नंबर-3 से नीचे नहीं भेजा जाना चाहिए। भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हैं। अंगूठा फ्रैक्चर होने की वजह से उन्हें पर्थ टेस्ट मिस करना पड़ा था. उनकी गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल को इस पोजिशन पर मौका दिया गया था, जो पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे थे। वहीं दूसरी पारी में पडिक्कल ने 25 रन का योगदान दिया था। गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स में बैटिंग भी की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अभ्यास के वक्त लय में देखा गया।
राहुल के लिए कौन देगा कुर्बानी?
25 वर्षीय गिल ने कुछ बेहतरीन ड्राइव और बैकफुट पंच लगाए। इस दौरान उनका चोटिल हुआ अंगूठा उन्हें कोई दिक्कत नहीं दे रहा था। गिल के फिट होने के मतलब है कि वह सीधे प्लेइंग-XI में आएंगे। अब सवाल उठता है कि केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन क्या होगी? क्या उन्हें फिर से छठे नंबर पर जाना होगा या रोहित और गिल में से कोई एक उनके लिए कुर्बानी देगा? इन्हीं बड़े सवालों के जवाब भारतीय टीम कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर-XI के खिलाफ ढूंढने उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 बजे से शुरू होगा।
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही इस सीरीज का पहला मुकाबला 295 रन से जीतकर 1-0 की अहम बढ़त बनाई हुई है।
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
PM-XI: जैक एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर, हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैट रेनशॉ, जेम रियान।