एलेक्स कैरी ने खुलासा किया है कि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने के लिए बेहतर प्लान के साथ उतरेंगे। कैरी ने मंगलवार को एडिलेड ओवल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने बुमराह की गेंदबाजी का आकलन किया है। हम उन्हें पहले और दूसरे स्पेल में विकेट नहीं देने की कोशिश करेंगे। बुमराह के अलावा बाकी भारतीय गेंदबाजों के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लान बना रही है।
कैरी ने कहा, 'बुमराह यकीनन शानदार गेंदबाज हैं और पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे बल्लेबाज भी वर्ल्ड क्लास हैं और हमेशा समाधान निकालने के तरीके ढूंढते हैं। हमने उनकी गेंदबाजी का आकलन किया है। उम्मीद है कि हम उनके पहले और दूसरे स्पेल का सामना करने में सफल रहेंगे। पारी आगे बढ़ने के बाद उनसे पुरानी गेंद से गेंदबाजी करवाने की कोशिश करेंगे। हमने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखा था कि किस तरह से ट्रेविस हेड ने जवाबी हमला किया था।'
कैरी ने आगे कहा, 'हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है। हम केवल बुमराह ही नहीं बाकी के गेंदबाजों का सामना करने के लिए भी तरीका ढूंढ लेंगे। भारत पहले टेस्ट मैच में कुछ नए गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी।'
बुमराह के लिए इतनी तैयारी क्यों?
बुमराह ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर भारत की जीत की कहानी लिखी थी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वह टीम इंडिया की कमान भी संभाल रहे थे। बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सभी 20 विकेट चटकाए थे। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट 295 रन से अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने 534 रन के असंभव सा लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रैविस हेड के काउंटर अटैकिंग 89 रन की बदौलत थोड़ी फाइट दिखाई थी। हेड ने इस दौरान बुमराह को कुछ चौके लगाए, मगर भारतीय कप्तान ने एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें खामोश कर दिया था। मेजबान टीम की पारी 238 रन पर सिमटी। जबकि पहली में वे गिरते-पड़ते 100 के पार पहुंचे थे। इस करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर किरकिरी हुई थी।
सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की वापसी तभी संभव है, जब वह बुमराह के खतरे से निपट सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनका फोकस भारतीय टीम के प्रमुख हथियार पर है। दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। यह डे-नाइट टेस्ट है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा।