बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से तीन दिन पहले स्टीव स्मिथ अपना उंगली चोटिल कर बैठे हैं। मंगलवार, 3 दिसंबर को नेट्स में उन्हें मार्नस लाबुशेन थ्रो डाउन करा रहे थे। इस दौरान एक गेंद उनके दाएं हाथ की उंगलियों पर जा लगी। स्मथि काफी दर्द में दिखे। इसके बाद वह नेट्स से बाहर चले गए।
फिजियो ने स्मिथ को किया अटेंड
गेंद लगने के बाद स्टीव स्मिथ ग्लव्स उतारकर अपनी उंगलियों को निहार रहे थे। उन्हें दर्द में देख तुरंत ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो आए। कुछ देर बाद स्मिथ को फिजियो के साथ नेट्स से बाहर जाता देखा गया। स्मिथ की चोट कितनी गंभीर है, ये पता नहीं चला है। फिलहाल एहतियात के तौर पर उन्हें नेट्स से दूर रखा गया है। अगर चोट गंभीर हुई तो स्मिथ दूसरे टेस्ट से बाहर भी हो सकते हैं।
मार्श की फिटनेस पर संशय
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले ही 'लो ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी' के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं ऑलराउंडर मार्श की फिटनेस पर संदेह है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में खबरें छपी हैं कि मार्श स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर दूसरा टेस्ट खेलेंगे। अगर ऐसा होता है तो हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को नहीं ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका मिल सकता है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 295 रन से जीता था। इस तरह मेहमान टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
दूसरे टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बौलेंड, ऐलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, ब्यू वेबस्टर, नाथन मैक्सवीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, सीन एबट, ब्रेंडन डोगेट