इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में भारत को हरा दिया है। मुकाबले के पांचवें दिन (24 जून) मेजबान टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 371 रन के विशाल टारगेट को बौना साबित कर दिया। इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास का यह दूसरा सबसे सफल रन चेज है। इंग्लिश टीम की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो ओपनर बेन डेकट रहे, जिन्होंने चौथी पारी में 149 रन की नायाब पारी खेली। इसके अलावा जैक क्रॉली और जो रूट ने भी अर्धशतक जड़े।
भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके। वहीं रवींद्र जडेजा के हाथ एक सफलता लगी। इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह खाली हाथ रहे। मोहम्मद सिराज भी एक भी विकेट नहीं चटका सके। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: अकेले पड़े बुमराह, पिछले एक साल से नहीं मिल रहा बाकी पेसर्स का सपोर्ट
डकेट-क्रॉली ने रखी जीत की नींव
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए थे। आज उसे जीत के लिए 350 रन बनाने थे। ओपनर्स डकेट और क्रॉली ने पहले सेशन में भारत को विकेट से दूर रखा। लंच के बाद डकेट ने 121 गेंद में अपनी छठी टेस्ट सेंचुरी पूरी की। उन्हें 97 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था। मोहम्मद सिराज की पटकी हुई गेंद पर डकेट ने पुल का प्रयास किया था, जो उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर डीप स्क्वेयरलेग की ओर खड़ी हो गई। यशस्वी जायसवाल ने आगे की ओर भागते हुए कैच लपकने के प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में नहीं आ सकी।
डकेट ने क्रॉली के साथ 188 रन की विशाल ओपनिंग साझेदारी कर जीत की नींव रखी। दूसरे सेशन में प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रॉली (65) को स्लिप में केएल राहुल के हाथों लपकवाकर इस जोड़ी को तोड़ा। अपने अगले ओवर में प्रसिद्ध ने ओली पोप (8) को भी चलता कर दिया।
यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI चुनने में गिल-गंभीर से हुई गलती?
शार्दुल ने दो गेंद में लिए दो विकेट
बेन डकेट ने इसके बाद जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाई। वह काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। डेकट ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ लगातार रिवर्स शॉट खेलकर उन्हें सेटल नहीं होने दिया। आखिरकार शार्दुल ठाकुर ने भारत को डकेट का बड़ा विकेट दिलाया। डकेट बाहर की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में कवर्स में कैच दे बैठे। उन्होंने 170 गेंद में 21 चौके और 1 छक्के की मदद से 149 रन ठोके। उनके जाने के बाद अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी चलते बने।
शार्दुल की डाउन द लेग ओवर पिच गेंद पर ब्रूक अपने बल्ले का किनारा लगा बैठै, जो विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास चली गई। दो गेंद में दो विकेट लेकर शार्दुल ने मुकाबले में रोमांच पैदा कर दी थी लेकिन रूट ने पहले कप्तान बेन स्टोक्स (33) और फिर जेमी स्मिथ (नाबाद 44) के साथ मिलकर भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रूट 53 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया।
यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक, पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
5 शतक लगाने के बावजूद हारी टीम इंडिया
भारत की ओर से इस मुकाबले में 5 शतक लगे। इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 5 शतक जड़ने के बाद भी मुकाबला गंवा दिया।
भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। इस पारी में यशस्वी जायसवाल (101), कप्तान शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने सैकड़ा जड़ा। इंग्लैंड ने अपनी पारी में 465 रन का स्कोर किया। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 6 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) ने शतकीय पारियां खेलीं, जिससे टीम इंडिया ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 371 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। मगर यह नाकाफी साबित हुआ।