टीम इंडिया ने आखिरकार बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट जीत हासिल कर ली है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने यहां खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड को 336 रन से रौंद दिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही 58 साल का सूखा खत्म कर दिया है। इससे पहले भारतीय टीम एजबेस्टन में कोई टेस्ट नहीं जीत सकी थी। उसने यहां 1967 से 8 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 7 गंवाए जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।
भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मुकाबले के पांचवें दिन (6 जुलाई) 271 रन पर सिमट गई। आकाश दीप ने 6 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने 10 विकेट हॉल पूरा किया। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 430 रन (269, 161) बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड, कितने दूर हैं शुभमन गिल?
आइए जानते हैं टीम इंडिया ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं:
- भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया, जो विदेशी जमीन पर रनों के अंतर उसकी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने सबसे बड़ी जीत 2019 में नॉर्थ साउंड में हासिल की थी, जहां उसने मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रन से मात दी थी।
- भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज में तुरंत बराबरी हासिल की है। इंग्लैंड में इससे पहले 13 सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट गंवाया था। इसके बाद 6 सीरीज में दूसरे टेस्ट में उसे हार मिली थी, जबकि 7 सीरीज में दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। यानी भारतीय टीम पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज बराबरी पर नहीं ला पाई थी।
- भारतीय टीम ने हेडिंग्ले और एजबेस्टन टेस्ट को मिलाकर कुल 1849 रन बना दिए हैं। यह किसी सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने इस मामले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है। इंग्लैंड ने साल 1990 में भारत के खिलाफ ही सीरीज के पहले दो टेस्ट में 1764 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2015/16 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने रन बनाए थे।
- टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम ने हजार रन के आंकड़े को पार किया। इससे पहले किसी टेस्ट में भारत के सबसे ज्यादा रन 916 थे, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाए थे।
- भारत और इंग्लैंड ने मिलकर एजबेस्टन टेस्ट में 1692 रन बनाए। यह दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। भारत-इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में हुए पिछले टेस्ट में ही 1673 रन बनाए थे, जो रिकॉर्ड था लेकिन 12 दिन के अंतराल में ही यह ध्वस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें: डबल सेंचुरी के बाद शतक, शुभमन गिल ने गावस्कर के क्लब में ली एंट्री