logo

ट्रेंडिंग:

भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट होगा ड्रॉ? 31 साल बाद बना यह संयोग

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। अब ऐसा संयोग बन रहा है, जिससे यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

Team India Lord's

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बातचीत करते भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अब तक बराबरी की टक्कर देखने को मिली है। इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम भी 387 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 350 प्लस रन बनाने के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांचवीं बार हुआ है। 

 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में यह वाकया दूसरी बार घटा है, जब दोनों टीमें पहली पारी में 350 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद बराबरी पर रहीं। 1986 में एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 390 रन बनाए थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था।

 

यह भी पढ़ें: 'दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं,' ऋषभ पंत पर बोले नवजोत सिद्धू

लॉर्ड्स टेस्ट होगा ड्रॉ? 

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 3 दिन निकल चुके हैं और इंग्लैंड के पास महज 42 रन की बढ़त है। चौथे दिन (13 जुलाई) पहले घंटे का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम का स्कोर 42/2 है। उसके पास 8 विकेट बचे हुए हैं। इंग्लैंड की टीम आज पूरे दिन बल्लेबाजी करने के बाद ही अपनी दूसरी पारी घोषित करना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है।

 

रिकॉर्ड्स भी बता रहे हैं कि किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में जब दोनों टीमें 350 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी बराबरी पर रहीं हैं तो वह मुकाबला ड्ऱॉ पर छूटा है। आखिरी बार 1994 में टेस्ट की पहली पारी में 350 प्लस रन बनाने के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा था। वेस्टइंडीज ने सेंट जोन्स में अपनी पहली पारी में 593 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में 593 रन बना दिए। यह मैच ड्रॉ रहा था। अब 31 साल बाद लॉर्ड्स टेस्ट भी ड्रॉ पर खत्म होता नजर आ रहा है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लिश कंडीशन के लिए सबसे भरोसेमंद ओपनर हैं केएल राहुल, आंकड़े गवाह

टेस्ट में पहली पारी में 350 प्लस रन के बाद भी बराबर रहे स्कोर

  • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (ऑकलैंड, 1973) - 402 रन - ड्रॉ 
  • वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (किंगस्टन, 1973) - 428 रन - ड्रॉ -
  • भारत बनाम इंग्लैंड (एजबेस्टन, 1986) - 390 रन - ड्रॉ 
  • वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (सेंट जोन्स, 1994) - 593 रन - ड्रॉ
  • भारत बनाम इंग्लैंड (लॉर्ड्स, 2025 - 387 रन - 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap